score Card

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक ही दिन में 1300 फ्लाइट्स लेट, यात्रियों की बड़ी परेशानी

रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर 1,300 फ्लाइट्स में देरी हुई, जो कुल उड़ानों का 68% था. यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. देरी का कारण रनवे अपग्रेड था, जिसकी जानकारी एयरलाइंस को 4 महीने पहले दी गई थी, लेकिन समय रहते उचित तैयारी नहीं की गई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दिन करीब 68% फ्लाइट्स में देरी हुई, जिससे हजारों लोग अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पाए.

फ्लाइट ट्रैकिंग सेवा Flightradar24 के मुताबिक, रविवार रात 11:30 बजे तक 501 उड़ानें रवाना होने में लेट हुईं और 384 फ्लाइट्स देर से पहुंचीं. एयरपोर्ट रोजाना लगभग 1,300 फ्लाइट्स संभालता है, यानी अधिकांश उड़ानों पर असर पड़ा. डिपार्चर में औसतन 1 घंटे, जबकि आने वाली फ्लाइट्स में 75 मिनट की देरी देखी गई.

रनवे बंद और हवा की दिशा ने बढ़ाई दिक्कत

दिल्ली एयरपोर्ट पर चार रनवे हैं, लेकिन गर्मियों के व्यस्त सीजन में एक रनवे को अपग्रेड के लिए बंद कर दिया गया. साथ ही, हवा की दिशा में अचानक बदलाव ने फ्लाइट संचालन को और मुश्किल बना दिया.

एयरपोर्ट ऑपरेटर का आरोप

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि एयरलाइंस को चार महीने पहले ही चेतावनी दी गई थी कि रनवे अपग्रेड होगा और हवा की दिशा में बाधा आ सकती है. लेकिन एयरलाइंस ने अपना शेड्यूल नहीं बदला, जिससे देरी और भी बढ़ गई.

DIAL ने कहा, “जब एयरलाइंस को पहले से जानकारी दी जाती है, तो उनका काम होता है कि वे उड़ानों को फिर से शेड्यूल करें या कुछ फ्लाइट्स कैंसिल करें, जिससे यात्रियों को कम परेशानी हो. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.”

अब क्या कदम उठाया गया?

स्थिति बिगड़ती देख, एयरपोर्ट प्रशासन ने रनवे अपग्रेड का काम फिलहाल रोक दिया है, ताकि ऑपरेशन सामान्य हो सके. सभी हितधारकों के साथ मिलकर फ्लाइट्स की स्थिति बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है.

उमर अब्दुल्ला ने भी जताई नाराजगी

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस देरी पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “जम्मू से उड़ान भरने के 3 घंटे बाद हमारी फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. अब मैं सुबह 1 बजे विमान की सीढ़ियों पर खड़ा हूं और नहीं जानता कि हम कब उड़ान भरेंगे.”

calender
21 April 2025, 09:44 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag