'अब कहीं नहीं जाना चाहता...', बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वाले बेटे की कब्र से लिपटकर फूट-फूटकर रोया पिता
RCB की जीत का जश्न बेंगलुरु में एक दर्दनाक भगदड़ में बदल गया, जिसमें 11 लोगों की मौत और दर्जनों घायल हुए. भूमिक लक्ष्मण जैसे युवा की असमय मौत ने पूरे कर्नाटक को झकझोर दिया और सरकार की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए.

बेंगलुरु में IPL 2025 विजेता टीम RCB की जीत का जश्न एक भयावह हादसे में तब्दील हो गया, जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा भीड़ ने नियंत्रण खो दिया और भगदड़ मच गई. इस दुखद घटना में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. अब ये दर्दनाक हादसा केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि 11 परिवारों के लिए जीवनभर का घाव बन गया है.
इनमें से एक है 21 साल के भूमिक लक्ष्मण का परिवार, जिसके पिता बीटी लक्ष्मण अब अपने बेटे की कब्र से लिपटकर रो रहे है. 'मैं अब कहीं नहीं जाना चाहता, मैं यहीं रहना चाहता हूं,' - ये शब्द उस पिता के हैं जो अपने बेटे के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर पा रहा. ये मार्मिक दृश्य अब पूरे कर्नाटक में आक्रोश और संवेदना का प्रतीक बन गया है.
रोते हुए पिता की तस्वीर ने झकझोरा
कर्नाटक के हासन जिले में भूमिक लक्ष्मण की कब्र पर उनके पिता बीटी लक्ष्मण फूट-फूट कर रोते नजर आए. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे कर्नाटक बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर साझा किया है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर तीखा हमला बोलते हुए लिखा- हत्यारे मुख्यमंत्री @siddaramaiah, हत्यारे DCM @DKShivakumar… अगर आपको जश्न मनाना ही था तो अपने बच्चों और पोतों के साथ होटल में कप लेकर फोटो खिंचवा लेते, लेकिन विधानसभा की सीढ़ियों पर फोटो खिंचवाने की जिद ने 11 परिवारों की खुशियों को आंसुओं में तब्दील कर दिया है. बीजेपी ने सवाल किया- क्या आप इस पिता को उसका बेटा लौटा सकते हैं?
💔 एक बाप का सबसे बड़ा दुःख...
— Sunil Shukla (@realsunilshukla) June 7, 2025
जिस ज़मीन को उसने अपने बेटे के भविष्य के लिए खरीदा था,
आज उसी ज़मीन में वो बेटे को दफ़ना चुका है।
लक्ष्मण, कर्नाटक के हासन ज़िले से,
अब अपने 20 वर्षीय बेटे भूमिक की क़ब्र से हटने को तैयार नहीं —
क्योंकि उसका दिल, उसकी रूह… उसी मिट्टी में दफ़न हो… pic.twitter.com/32Wh4SrTaN
सरकार ने बढ़ाया मुआवजा, लोगों में अब भी गुस्सा
शनिवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मृतकों के परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹25 लाख कर दिया. हालांकि, परिजनों और विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार की ये देरी आपराधिक लापरवाही को छुपाने का प्रयास है. पुलिस ने आयोजन में कुप्रबंधन के आरोप में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के अध्यक्ष रघु राम भट्ट और अन्य पदाधिकारियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एफआईआर रद्द करने की मांग की है.
KSCA ने अपनी याचिका में कहा है कि यह हादसा एक 'अप्रत्याशित घटना' थी और RCB की जीत का जश्न मनाने का फैसला राज्य सरकार का था. एसोसिएशन केवल वेन्यू रेंटल की जिम्मेदारी निभाता है, दर्शकों की भीड़ को नियंत्रित करना हमारी भूमिका में नहीं आता. FIR में पुलिस ने RCB, इवेंट मैनेजमेंट फर्म DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स प्रा. लि. और KSCA को नामजद किया है.


