score Card

मध्य प्रदेश के सीधी में ट्रक और SUV में हुई जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत, कई घायल

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सोमवार तड़के एक ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के बीच हुई टक्कर में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए. डिप्टी एसपी गायत्री तिवारी ने बताया कि जब एक परिवार के सदस्यों को लेकर एसयूवी मैहर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था, तो वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सोमवार तड़के एक ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के बीच हुई टक्कर में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, यह हादसा सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब 2.30 बजे हुआ.

डिप्टी एसपी गायत्री तिवारी ने बताया कि जब एक परिवार के सदस्यों को लेकर एसयूवी मैहर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था, तो वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई. 

तिवारी ने बताया कि इस हादसे में एसयूवी में सवार सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग घायल हो गए. नौ घायलों को आगे के इलाज के लिए पड़ोसी रीवा रेफर कर दिया गया है और अन्य का सीधी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

calender
10 March 2025, 09:31 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag