मलबे से घसीटता हुआ बाहर निकला एक शख्स, उत्तरकाशी आपदा का ये वीडियो देख भर आएंगी आंखें
उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की भयावह त्रासदी के बीच मलबे से घिसटकर बाहर निकलते एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने के बाद मची तबाही की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, वो रूह कंपा देने वाले हैं. इसी तबाही के बीच का एक वीडियो अब वायरल हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति की संघर्षपूर्ण जिंदा वापसी को देखा जा सकता है. मलबे और कीचड़ के समंदर से ये शख्स घिसटता हुआ बाहर निकलता है, जबकि पहाड़ी पर खड़े लोग उसे हिम्मत देते हैं – भाग... भाग...
ये वीडियो ना सिर्फ एक चमत्कारी बचाव की कहानी है, बल्कि उस जज्बे की मिसाल भी है जो मौत से लड़कर ज़िंदगी को गले लगाता है. भारी तबाही के बाद इस वीडियो ने लाखों लोगों का दिल छू लिया है और सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘दूसरे जन्म की गवाही’ कह रहे हैं.
मलबे से घिसटता हुआ ‘ज़िंदा लौटता इंसान’
वीडियो की शुरुआत में एक आदमी मलबे से घिरा दिखाई देता है. वो चलने की कोशिश करता है लेकिन कीचड़ की वजह से फिसल कर गिर जाता है. इसके बाद वह घुटनों और कोहनी के बल घिसटता है. दूर खड़े लोग उसे चीख-चीख कर कहते हैं – भाग... भाग.... ये आवाज़ें डर और उम्मीद से भरी होती हैं, जैसे हर कोई उसकी जान बचती देखना चाहता हो.
कैमरे में कैद हुआ मौत से सामना
कैमरा जैसे ही बाएं ओर घूमता है, एक और शख्स भागता हुआ नजर आता है. ये स्पष्ट नहीं हो पाता कि वो कहां गया, लेकिन फिर एक आवाज आती है – अरे उसको भी खींच ले... यह वाक्य बताता है कि शायद वहां और भी लोग फंसे थे, जिन्हें बचाने की गुहार लगाई जा रही थी.
उत्तरकाशी में आए भयावह सैलाब के बाद पानी मिट्टी के मलबे से जिंदा निकल कर एक व्यक्ति बाहर आ जाता है। मौत से जिंदगी के संघर्ष का जीता जागता उदाहरण।#uttarkashicloudburst pic.twitter.com/cCLi9mI7r8
— Kushagra Upadhyay (@KushagraUp7958) August 5, 2025
धराली गांव में कुदरत का कहर
धराली गांव में आए इस बादल फटने की घटना ने पूरे गांव को तबाह कर दिया. तेज बहाव और भारी मलबे के चलते 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं. गांव के घर, दुकानें, होटल और होमस्टे पलभर में बह गए. SDRF, NDRF, सेना और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव में जुटे हुए हैं.
इस वीडियो ने उन भावनाओं को छू लिया है, जो शब्दों से परे हैं- जहां एक ओर डर है, वहीं दूसरी ओर ज़िंदा लौटने की जिद है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा – ये सिर्फ वीडियो नहीं, उम्मीद की सांस है. एक अन्य ने लिखा – ऐसा जज्बा बहुत कम देखने को मिलता है, सलाम है उस आदमी को.


