दिल्ली में मंदिर के सेवादार की हत्या पर बिफरी 'आप', आतिशी ने चिट्ठी लिख सीएम रेखा गुप्ता से मांगा इस्तीफा
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में एक सेवादार की बेरहमी से हत्या के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर कड़ा हमला बोला है. पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम को एक पत्र लिखकर तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है.

Atishi attack on Rekha Gupta: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में एक सेवादार की बेरहमी से हत्या के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर कड़ा हमला बोला है. पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम को एक पत्र लिखकर तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है. आतिशी का कहना है कि सेवादार योगेंद्र सिंह की निर्मम हत्या से स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी पुलिस की मौजूदगी और कार्रवाई से बेखबर होकर खुलकर वारदातें कर रहे हैं. भाजपा की चार इंजन वाली सरकार फेल हो चुकी है और जब मुख्यमंत्री लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकतीं, तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए.
खराब कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरा
आतिशी ने पत्र में कहा कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है. राजधानी के लोग अब अपने घर, बाजार और धार्मिक स्थलों में भी सुरक्षित महसूस नहीं करते. कालकाजी मंदिर में एक मामूली विवाद के कारण 5-6 लोगों ने सेवादार की बर्बरता से पिटाई कर हत्या कर दी, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. यह केवल एक घटना नहीं, बल्कि दिल्ली में कानून व्यवस्था के गिरावट का उदाहरण है.
आतिशी ने गंभीर घटनाओं का किया जिक्र
पत्र में आतिशी ने हाल ही की अन्य गंभीर घटनाओं का भी जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर के घर पर 5 करोड़ की रंगदारी न देने पर गोलीबारी हुई. 10 अगस्त को मैदानगढ़ी में ट्रिपल मर्डर हुआ. वहीं, 8 अगस्त को अभिनेत्री हुमा कुरैशी के कज़िन की पार्किंग विवाद में हत्या कर दी गई. इसके अलावा, आईपी एक्सटेंशन में एक युवक को लूटपाट के दौरान चाकू मार दिया गया.
आतिशी ने कहा कि ये स्थिति केवल आम जनता तक सीमित नहीं है, बल्कि खुद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर भी हाल ही में हमला हुआ. अगर मुख्यमंत्री भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का सवाल ही नहीं उठता. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अपराधी लॉरेंस बिश्नोई को साहब कहकर संबोधित कर रहे हैं. यह दर्शाता है कि कानून-व्यवस्था अपराधियों के कब्जे में है और पुलिस प्रभावहीन हो चुकी है.
चार इंजन की सरकार फेल
आतिशी ने भाजपा की चार इंजन सरकार को पूरी तरह विफल बताया. उनका कहना था कि जनता उम्मीद करती थी कि यह सरकार सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देगी, लेकिन दिल्ली आज हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगवार की राजधानी बन गई है. अपराधी खुलेआम वारदात करते हैं और पुलिस केवल दिखावा करती है.
आखिर में आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को अब केवल भाषणों से आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभानी होगी. जनता जानना चाहती है कि कब तक वे असुरक्षित रहेंगे और कब तक अपराधी बेशर्मी से वारदात करते रहेंगे. अगर आप सुरक्षा नहीं दे सकते तो सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं. इसलिए इस्तीफा देना ही उचित होगा क्योंकि जनता अब बहानों से नहीं, कार्रवाई से संतुष्ट होगी.


