score Card

AAP नेताओं ने वजीरपुर में बेघर हुए झुग्गीवासियों से की मुलाकात, Delhi CM पर किया कटाक्ष

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली के वजीरपुर का दौरा किया. यहां भाजपा सरकार द्वारा 350 झुग्गीवासियों के घरों पर चलाए गए बुलडोजर के बाद उन्हें न्याय का भरोसा दिया गया. साथ ही दिल्ली सीएम पर जमकर कटाक्ष किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली के वजीरपुर का दौरा किया. इस दौरान भाजपा सरकार द्वारा 350 झुग्गीवासियों के घरों पर चलाए गए बुलडोजर के बाद उन्हें न्याय का भरोसा दिया गया. AAP दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से सवाल किया कि वे बताएं कि इन गरीब परिवारों को अब कहां मकान मिलेगा. भारद्वाज ने कहा कि 'जहां झुग्गी, वहां मकान' का भाजपा का घोषणा पत्र दिखावे से ज्यादा कुछ नहीं. दिल्ली की झुग्गियां टूट रही हैं, लेकिन मकानों का कोई ठिकाना नहीं बताया जा रहा.

वजीरपुर में सैकड़ों परिवार अर्तजनीक रूप से बेघर हो गए हैं, लेकिन भाजपा की मुख्यमंत्री ने बार-बार झूठ बोल कर झुग्गियों की रक्षा का दावा किया था. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि चुनावी मौसम में भाजपा नेताओं ने झुग्गीवासियों से रात्रि प्रवास करके भरोसा हासिल किया, लेकिन सत्ता आने पर उनका मकान छीन लिया.

'जहां झुग्गी, वहां मकान' से 'जहां झुग्गी, वहां बुलडोजर'

AAP नेता ने कहा कि भाजपा ने चुनावी वादे बदल दिए. पहले आश्वासन था, अब बुलडोजर. झुग्गीबस्तियों में न्यूनतम सुविधा जैसे इलेक्ट्रॉनिक दुकानें भी अस्त-व्यस्त हो रही हैं, जबकि सरकार ने न तो रोजगार दिया और न ही फिर से स्थापित करने का इंतज़ाम किया.

दिल्ली के कई इलाकों वजीरपुर, ओखला, बारापुला, मॉडल टाउन, बवाना, रोहिणी सेक्टर-22 में झुग्गियां ध्वस्त हुई हैं. बवाना में 300 झुग्गियों को पहले जला कर फिर सारा क्षेत्र साफ़ कर दिया गया. इस कार्रवाई से हजारों लोग सड़क पर आ गए हैं.

मुख्यमंत्री रेखा पर सौरभ भारद्वाज का हमला

सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री पर कड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता रोज झूठ बोलकर “झुग्गी नहीं टूटने देंगे” का दावा कर रही हैं. गरीबों की आजीविका और आशियानों को उजाड़ कर मानवता की जमकर अनदेखी की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने एक समय पहले ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ का वादा किया था, लेकिन अब सरकार साफ झूट बोल रही है.

AAP विधायक संजय झा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री के पास थोड़ी इंसानियत हो, तो उन्हें तुरंत वजीरपुर की स्थिति देखनी चाहिए. बच्चों के घर उजड़ने और खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर होने की तस्वीरें बहुत दुखद हैं. संजय झा ने कहा कि यह शहर सिर्फ मीठी-मीठी बचकानी राजनीति से नहीं चलेगा.

पूर्व विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने भाजपा की असलियत उजागर की. उन्होंने कहा कि चुनावों के समय भाजपा की रात प्रवास की राजनीति दिखावे पर आधारित थी. अब यह 'जहां झुग्गी, वहां मैदान' की दुखद हकीकत सामने आयी है. उन्होंने कहा कि कानून झुग्गी तोड़ने से पहले पुनर्वास और मकान की आवश्यकता बताता है, लेकिन सरकार ने कानून का उल्लंघन किया है.

AAP की अगली रणनीति

AAP नेता व प्रदेश अध्यक्ष भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि वे कानूनी लड़ाई के साथ सड़क से लेकर विधानसभा और संसद तक इस मुद्दे को उठाएंगे. उन्हें भरोसा है कि पार्टी झुग्गीवासियों की आवाज बनी रहेगी और न्याय दिलाने के लिए काम करेगी.

calender
24 June 2025, 08:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag