score Card

ट्रोलिंग के बीच अभिनव अरोड़ा को मिली जान से मारने की धमकी, 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

Abhinav Arora News: ट्रोलिंग के बीच अभिनव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी मिली है. इस दौरान अरोड़ा ने मथुरा कोर्ट का रुख किया है. इस दौरान उन्होंने 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वह अपनी मां ज्योति के साथ एसजेएम फर्स्ट कोर्ट पहुंचे.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Abhinav Arora News: बाल संत के नाम से मशहूर कंटेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा अपने एक वीडियो को लेकर बेहद ही ट्रोल हो रहे हैं.  इस बीच उन्होंने मथुरा कोर्ट का रुख किया है. इस दौरान उन्होंने  7 यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वह अपनी मां ज्योति के साथ एसजेएम फर्स्ट कोर्ट पहुंचे. बता दें, कि अभिनव के यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स हैं. ऐसे में  ट्रोलिंग होने के बीच उन्होंने कहा, 'अब मेरी भक्ति की बात हो रही है, जिसे नकली बताया जा रहा है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.'

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभिनव ने अपनी ट्रोलिंग वीडियो को लेकर कहा, 'मैं जगद्गुरु रामभद्राचार्य की भक्ति में लीन था, और मुझे लगता है कि मंच की गरिमा भंग हुई. यह मेरी गलती थी. रामभद्राचार्य की डांट में भी प्रेम है. हमने मथुरा पुलिस में भी शिकायत दी है और कोर्ट में भी. हमें विश्वास है कि पुलिस सही तरीके से काम करेगी.'

इस वजह से ट्रोल हो रहे अभिनव अरोड़ा

दरअसल,  बात यह है कि सोशल मीडिया पर अभिनव का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद वह ट्रोल हो रहे हैं.  इस वीडियो में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान वह जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के साथ मंच पर थे. इसी दौरान, रामभद्राचार्य के कुछ कहने पर अभिनव को मंच से नीचे उतार दिया गया. 

'मैं और मेरी बहन का स्कूल जाना हुआ मुश्किल'

अभिनव अरोड़ा ने बताया कि ट्रोलिंग के बाद उनके और उनकी बहन के लिए स्कूल जाना मुश्किल हो गया है.  उन्होंने कहा, 'मैं कोर्ट आना नहीं चाहता था, लेकिन 19 अक्टूबर को हमने पुलिस से शिकायत की थी और कोई कार्रवाई न होने पर मुझे मजबूरन कोर्ट आना पड़ा.  मैंने 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत की है और उनके खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की है.'

ट्रोलिंग के खिलाफ की गई शिकायत

अभिनव ने यू-ट्यूबर्स अंकित पटेल, श्वेताभ गंगवार, राकेश कुमार, अनुराग जोशी, अभिजीत वैष्णव, नितिन, देवांग कनाबार और अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया और फोन पर धमकियां मिल रही हैं, जिनकी संख्या 500 से अधिक हो चुकी है. 

वीडियो को लेकर उठे सवाल

मीडिया से बातचीत में अभिनव ने कहा कि जो वीडियो प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है, वह झूठ है. यह वीडियो एक साल पुराना है और वृंदावन का है. उन्होंने यह भी पूछा कि क्या उनके माता-पिता या गुरु ने कभी उन्हें नहीं डांटा? उन्होंने कहा, "अगर इतने बड़े संत ने मुझे डांटा, तो इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है?" अभिनव ने यह भी कहा कि जगदगुरु ने उन्हें कमरे में बुलाकर आशीर्वाद भी दिया था.

अभिनव अरोड़ा कौन हैं?

अभिनव अरोड़ा, 10 साल के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर करीब 10 लाख फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर राम भक्ति और कृष्ण भक्ति से जुड़े वीडियो बनाते हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

calender
28 October 2024, 07:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag