score Card

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस के साथ हादसा, 7 लोगों की मौत, प्रयागराज से आंध्र प्रदेश जा रहे थे सभी

मौके पर पहुंची एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया, '' घटना सुबह 9 बजे के आसपास की है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में आंध्र प्रदेश का नंबर AP29 W 1525 है और यह सभी लोग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बताए जा रहे. इस कार के ठीक पीछे एक दूसरी कार थी, उसकी भी टक्कर हुई लेकिन कार के एयरबैग खुल जाने से उसमें बैठे हुए सभी लोग बच गए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण हादसे का शिकार हो गई. ट्रक और मिनी बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई. यह सभी लोग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बस सड़क पर विपरीत दिशा में आते हुए सीमेंट से भरे हुए एक ट्रक से टकराई. हादसे की खबर पाकर जबलपुर के कलेक्टर और एसपी मौके पर रवाना हो गए हैं. 

एसडीओपी बोलीं- मृतक आंध्रप्रदेश के

मौके पर पहुंची एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया, '' घटना सुबह 9 बजे के आसपास की है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में आंध्र प्रदेश का नंबर AP29 W 1525 है और यह सभी लोग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बताए जा रहे. इस कार के ठीक पीछे एक दूसरी कार थी, उसकी भी टक्कर हुई लेकिन कार के एयरबैग खुल जाने से उसमें बैठे हुए सभी लोग बच गए. इसमें कुछ लोग घायल हैं, जिन्हें सिहोरा के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

सीमेंट से भरा था ट्रक, ट्रैवलर के उड़े परखच्चे

जिस ट्रक से एक्सीडेंट हुआ है उस ट्रक में सीमेंट भरा हुआ था और यह घटना एक पुल के ऊपर की है, फिलहाल बचाव कार्य जारी है. इस एक्सीडेंट की वजह से एक बार फिर इस हाइवे पर महाकुंभ में जाने वाले वाहनों का कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. वहीं दूसरी ओर कुंभ से लौटने वाले लोगों की वजह से हाईवे पर दोनों ओर अत्यधिक दबाव है. बता दें कि यह वही रूट है जिसपर पिछले दो दिनों से महाकुंभ का महाजाम लगा हुआ है.

calender
11 February 2025, 11:23 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag