महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस के साथ हादसा, 7 लोगों की मौत, प्रयागराज से आंध्र प्रदेश जा रहे थे सभी
मौके पर पहुंची एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया, '' घटना सुबह 9 बजे के आसपास की है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में आंध्र प्रदेश का नंबर AP29 W 1525 है और यह सभी लोग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बताए जा रहे. इस कार के ठीक पीछे एक दूसरी कार थी, उसकी भी टक्कर हुई लेकिन कार के एयरबैग खुल जाने से उसमें बैठे हुए सभी लोग बच गए.

प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण हादसे का शिकार हो गई. ट्रक और मिनी बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई. यह सभी लोग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बस सड़क पर विपरीत दिशा में आते हुए सीमेंट से भरे हुए एक ट्रक से टकराई. हादसे की खबर पाकर जबलपुर के कलेक्टर और एसपी मौके पर रवाना हो गए हैं.
एसडीओपी बोलीं- मृतक आंध्रप्रदेश के
मौके पर पहुंची एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया, '' घटना सुबह 9 बजे के आसपास की है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में आंध्र प्रदेश का नंबर AP29 W 1525 है और यह सभी लोग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बताए जा रहे. इस कार के ठीक पीछे एक दूसरी कार थी, उसकी भी टक्कर हुई लेकिन कार के एयरबैग खुल जाने से उसमें बैठे हुए सभी लोग बच गए. इसमें कुछ लोग घायल हैं, जिन्हें सिहोरा के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
सीमेंट से भरा था ट्रक, ट्रैवलर के उड़े परखच्चे
जिस ट्रक से एक्सीडेंट हुआ है उस ट्रक में सीमेंट भरा हुआ था और यह घटना एक पुल के ऊपर की है, फिलहाल बचाव कार्य जारी है. इस एक्सीडेंट की वजह से एक बार फिर इस हाइवे पर महाकुंभ में जाने वाले वाहनों का कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. वहीं दूसरी ओर कुंभ से लौटने वाले लोगों की वजह से हाईवे पर दोनों ओर अत्यधिक दबाव है. बता दें कि यह वही रूट है जिसपर पिछले दो दिनों से महाकुंभ का महाजाम लगा हुआ है.


