पत्नी की हत्या कर सिर को किया धड़ से अलग...ट्रैवल बैग में भरकर लगा दिया ठिकाने, 2 महीने तक पुलिस को देता रहा चकमा
महाराष्ट्र के पालघर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. यहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर सिर को काट दिया. उसने शव के टुकड़े किए और अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया, जिससे कि पुलिस को सबूत ना मिले. लेकिन दो महीने बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि हाल ही में विरार के पास एक ट्रैवल बैग में महिला का सिर मिला था.

महाराष्ट्र के पालघर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, मामला घटना के दो महीने बाद सामने तब आया, जब विरार में एक ट्रैवल बैग के अंदर खोपड़ी मिली.
रिपोर्ट के अनुसार, हरीश हिप्पार्गी नामक आरोपी को मुंबई के बाहरी इलाके नालासोपारा पूर्व से गिरफ्तार किया गया, जब इन्वेस्टिगेटिंग टीम को हत्या से जुड़े सबूत मिले. नकली आभूषण उद्योग में काम करने वाले हिप्पार्गी अपनी पत्नी और 22 वर्षीय बेटे के साथ रहते थे. दंपति के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे, खासकर उत्पला के पिछले विवाह से हुए बेटे को लेकर.
पत्नी की गला घोंटकर की हत्या
8 जनवरी को इसी तरह के विवाद के दौरान हिप्पार्गी ने पत्नी उत्पला की गला घोंटकर हत्या कर दी. अपराध को छिपाने के लिए वह शव को विरार ईस्ट ले गया. पुलिस के अनुसार, पीड़िता के धड़ को नाले में फेंक दिया गया, जबकि कटे हुए सिर को ट्रैवल बैग में भरकर पीरकुंडा दरगाह के पास छोड़ दिया गया. जांच के दौरान शव बरामद हुआ.
बंगाल से मिला सुराग
बंगाल के 24 परगना जिले में एक ज्वेलरी स्टोर से एक थैली मिली, जिससे उन्हें ग्राहक रिकॉर्ड में उत्पल का नाम मिला. आगे की जांच में पुलिस को पता चला कि उत्पला का फोन दो महीने से बंद था. इसके अलावा हिप्पार्गी भी छिप गया था. पुलिस ने कई सुरागों के बाद उसे नालासोपारा के रहमत नगर से ट्रैक किया और शुक्रवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस ने आरोपी उत्पल की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.


