अंबेडकरनगर में आग का गोला बनी बस, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में आजमगढ़ से अकबरपुर जा रही अकबरपुर डिपो की बस अचानक आग की चपेट में आ गई. ये घटना मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे की बताई जा रही है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में मंगलवार को एक भयावह घटना होने से बाल-बाल बच गया. आजमगढ़ से अकबरपुर जा रही अकबरपुर डिपो की बस अचानक आग की चपेट में आ गई. घटना मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे की बताई जा रही है. हालांकि चालक की तत्परता और सूझबूझ की वजह से सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

अकबरपुर की ओर जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार, यूपी 45टी 5697 नंबर की यह बस आजमगढ़ से अकबरपुर की ओर जा रही थी. कुर्की बाजार से पहले खपुरा के पास पहुंचे ही बस में अचानक धुआं दिखाई दिया. बस के चालक रामपाल ने तुरंत वाहन को किनारे खड़ा किया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलने के लिए कहा. बस में सवार नौ यात्री तुरंत बाहर आ गए. इसके कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते यह आग का गोला बन गई.

बस कंडक्टर ने तुरंत अकबरपुर डिपो को आग लगने की सूचना दी. वहीं, डिपो के अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी. स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की.

अकबरपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने क्या कहा?

इस मामले में मौके पर सीओ सिटी नितेश तिवारी और प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर श्रीनिवास पांडे पहुंचे. अकबरपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कुंवर हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि बस लगभग नौ साल पुरानी थी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना नहीं दिखी क्योंकि बैटरी सुरक्षित स्थिति में थी. आग लगने के वास्तविक कारण का पता जांच पूरी होने के बाद ही चलेगा.

घटना की सूचना पर परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारणों की जांच में जुट गए. अधिकारियों का कहना है कि यह घटना बड़ा हादसा बनने से बची क्योंकि चालक ने समय रहते बस रोककर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.

calender
04 November 2025, 07:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag