score Card

अखिलेश ने पगड़ी पहनकर नया लुक अपनाया, चुनाव आयोग पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के साथ मिलकर 'वोट चोरी' का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि ऐसी स्थिति रही तो भारत में नेपाल जैसे विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं. उन्होंने नेपाल के हालात, विदेश नीति की विफलता और सिख समुदाय को सम्मान देने की बात भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Akhilesh on Election Commission of India: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उन्होंने आयोग पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद से ‘वोट चोरी’ करवाने का आरोप लगाया. शुक्रवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि अगर चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहा, तो देश में नेपाल जैसे जनविरोध देखने को मिल सकते हैं.

अखिलेश ने गिनाए कई उदाहरण

अखिलेश ने चुनावों में गड़बड़ी के कई उदाहरण गिनाते हुए कहा कि आयोग की निष्क्रियता लोकतंत्र के लिए खतरा बन रही है. उन्होंने रामपुर, मीरापुर और अयोध्या के चुनावों का जिक्र करते हुए दावा किया कि इन जगहों पर वोटिंग में हेरफेर हुआ और बाहरी लोगों को लाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या में एक मंत्री के सहायक को इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाया गया और अमेठी से भी लोगों को वोटिंग में हस्तक्षेप के लिए लाया गया.

अखिलेश यादव ने कहा कि वोटिंग में निष्पक्षता बनाए रखना चुनाव आयोग की संवैधानिक जिम्मेदारी है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आयोग निष्पक्षता नहीं दिखाता तो भारत में भी लोग नेपाल जैसे विरोध प्रदर्शनों के लिए मजबूर हो सकते हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव का नया रूप भी देखने को मिला. वह सिख पगड़ी पहने हुए नजर आए, जिसे उन्होंने राज्य के सिख समुदाय के प्रति सम्मान के प्रतीक के तौर पर बताया. उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी, तो सिख समुदाय को पूरा सम्मान दिया जाएगा.

सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

नेपाल के मौजूदा हालात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां जनरेशन जेड के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हो रहा है. सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के विरोध में शुरू हुए इन प्रदर्शनों ने बड़ा रूप ले लिया है और इसमें 50 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें एक भारतीय महिला भी शामिल है.

अखिलेश ने भारत की विदेश नीति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार कई बार असफल रही है और उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भारत की सीमाओं और पड़ोसी देशों में शांति कायम रहे.

calender
12 September 2025, 08:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag