score Card

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री आवास में काले जादू का आरोप, संजय राउत का आरोप

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद महज एक राजनीतिक बयानबाजी का हिस्सा है, जिसका मकसद जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाना है. लेकिन महाराष्ट्र की जनता इस पूरे मामले को रोचक और रहस्यमयी नजरों से देख रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह विवाद और तूल पकड़ेगा या फिर समय के साथ ठंडा पड़ जाएगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त काले जादू को लेकर गरमागरमी चल रही है. शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने वर्षा बंगले को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट ने वर्षा बंगले में कामाख्या माता से जुड़ी तांत्रिक गतिविधियां की हैं.

संजय राउत ने दावा किया कि बंगले के आंगन में भैंसे के सींग दफनाए गए हैं, जिससे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वहां रहने से डर रहे हैं. हालांकि, शिंदे गुट और बीजेपी ने इस आरोप को झूठा और अंधविश्वास फैलाने वाला बताया है.

वर्षा बंगले और काले जादू का दावा

 महाराष्ट्र में जब से महायुति सरकार बनी है, तब से एक सवाल उठ रहा है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अब तक वर्षा बंगले में क्यों नहीं गए? यह सरकारी निवास हर मुख्यमंत्री के लिए होता है, लेकिन फडणवीस वहां रहने से बच रहे हैं. इसी मुद्दे पर संजय राउत ने सनसनीखेज आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उन्हें सुना है कि बीजेपी के कुछ लोग कह रहे हैं कि बंगले में तांत्रिक अनुष्ठान किए गए हैं और वहां भैंसे के सींग दफनाए गए हैं, जो कामाख्या मंदिर से लाए गए थे. इस सबका मकसद मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाना था. उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री को खुद इस पर सफाई देनी चाहिए.

मुख्यमंत्री वर्षा बंगले में क्यों नहीं जा रहे? 

संजय राउत ने आगे कहा कि यह सिर्फ अफवाह नहीं है, बल्कि बंगले के कर्मचारियों के बीच भी इस बारे में चर्चा हो रही है. उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि शिंदे गुट को अब इसका जवाब देना चाहिए, क्योंकि उनके पास तमाम नींबू-मिर्च वाले लोग हैं जो बताएंगे कि यह सच है या झूठ. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के एक और नेता भास्कर जाधव ने कहा कि वे काले जादू पर विश्वास नहीं करते, लेकिन अगर संजय राउत ने कहा है तो इसमें कुछ तो सच होगा. आखिर फडणवीस वर्षा बंगले में क्यों नहीं जा रहे?

शिंदे गुट का पलटवार 

शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी ने इन आरोपों को झूठा और हास्यास्पद बताया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संजय राउत पर पलटवार करते हुए कहा कि शायद वे खुद काले जादू में विश्वास रखते होंगे, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं. शिंदे गुट के नेता संजय शीरसाठ ने राउत पर हमला करते हुए कहा कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और वे झूठे आरोप लगा कर अंधविश्वास फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि राउत पर अंधश्रद्धा निर्मूलन कानून के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

वर्षा बंगले में रेनोवेशन का काम

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उनके दफ्तर ने कहा है कि वर्षा बंगले में रेनोवेशन का काम चल रहा है. जैसे ही यह काम पूरा होगा, वे वहां शिफ्ट हो जाएंगे. इस मुद्दे पर महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है. एकनाथ शिंदे भी इस बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं.  

calender
05 February 2025, 06:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag