score Card

बिहार चुनाव के साथ ही 7 राज्यों में 8 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव...जानिए कब आएंगे नतीजे

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में होंगे पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. राज्य में 7.42 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 14 लाख नए वोटर हैं. . साथ ही, सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी इसी दौरान कराए जाएंगे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Bihar Election 2025 : बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आधिकारिक ऐलान कर दिया है, जिसके तहत राज्य में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को संपन्न होगा. सभी 243 विधानसभा सीटों की मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. इस महत्वपूर्ण जानकारी की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की.

7 राज्यों की 8 सीटों पर उपचुनाव भी घोषित

इस प्रेस वार्ता में चुनाव आयोग ने न सिर्फ बिहार चुनाव की घोषणा की, बल्कि सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखें भी घोषित कर दीं. उपचुनाव वाली सीटों में राजस्थान की अंटा, जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नागरोटा, पंजाब की तरनतारन, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डांपा और ओडिशा की नुआपाड़ा सीट शामिल हैं. यह उपचुनाव भी एक साथ तय समयसीमा के भीतर कराए जाएंगे. इन सभी सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग और 14 नवंबर को मतों की गिनती होगी.

बिहार में 7.42 करोड़ मतदाता, 14 लाख नए वोटर
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार में कुल 7.42 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, लगभग 14 लाख युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग ने यह भी जानकारी दी कि राज्य में 14,000 से अधिक मतदाता 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं, जो इस बार भी लोकतंत्र की प्रक्रिया में भाग लेने को तैयार हैं.

90,712 मतदान केंद्र स्थापित
बिहार में 90,712 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां प्रत्येक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता ही वोट देंगे. यह बदलाव मतदाताओं की सुविधा और भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इस बार ईवीएम (EVM) पर बड़े अक्षरों में उम्मीदवारों के नाम और रंगीन फोटो प्रदर्शित होंगे, जिससे बुजुर्ग और कमज़ोर दृष्टि वाले मतदाताओं को आसानी हो. इसके अलावा, वोटर्स को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति भी दी जाएगी.

चुनाव से पहले SIR प्रक्रिया और राजनीतिक दलों से अपील
चुनाव की तैयारियों से पहले बिहार में एसआईआर (Special Revision) प्रक्रिया कराई गई थी, जो कुछ विवादों में भी रही. इसके बावजूद आयोग ने तय समय के भीतर चुनाव कराए जाने का आश्वासन पहले ही दे दिया था. मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने चुनाव एजेंट की नियुक्ति करें और सुनिश्चित करें कि वे फॉर्म 17सी तक मतदान की प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहें.

राजनीतिक दलों में हलचल तेज 
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल अब पूरी तरह से बज चुका है. तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों की हलचल तेज हो गई है. दो चरणों में होने वाले इस चुनाव में न सिर्फ राज्य की सत्ता का फैसला होगा, बल्कि यह आगामी लोकसभा चुनावों की दिशा भी तय कर सकता है. मतदाताओं की संख्या, पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की भागीदारी, और आधुनिक तकनीकी उपाय इस बार के चुनाव को खास बना रहे हैं.

calender
06 October 2025, 05:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag