Amritsar News: कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को सुरक्षित निकाला गया
अमृतसर के सीनियर स्टडी स्कूल को बम धमाके की संदिग्ध धमकी मिलने से शहर में हड़कंप मच गया. कई स्कूल खाली कराए गए, सुरक्षा बढ़ाई गई और सर्च ऑपरेशन जारी है. साइबर सेल स्रोत की जांच कर रही है, हालांकि अब तक कोई विस्फोटक नहीं मिला.

अमृतसरः अमृतसर में शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शहर के प्रतिष्ठित सीनियर स्टडी स्कूल को एक संदिग्ध कॉल या मैसेज के जरिए बम धमाके की धमकी मिली. यह सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आ गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे शहर के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई ताकि बच्चों और अभिभावकों को किसी तरह का खतरा न हो.
स्कूल परिसर तत्काल खाली कराया गया
जैसे ही धमकी की खबर प्रशासन तक पहुंची, पुलिस ने स्थिति को संभालने में देर नहीं की. बम डिस्पोज़ल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम तुरंत स्कूल पहुंची. सुरक्षा कारणों से पूरे स्कूल परिसर को खाली कराया गया और बच्चों को घर भेज दिया गया.
अचानक हुई इस घटना ने बच्चों और अभिभावकों में घबराहट पैदा कर दी. कई माता-पिता स्कूल के बाहर पहुंच गए, लेकिन पुलिस टीम ने सभी को भरोसा दिलाया कि स्थिति नियंत्रण में है और सुरक्षा के सारे इंतजाम किए जा चुके हैं.
कई स्कूलों को मिली ऐसी ही धमकी
पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह ने जानकारी दी कि शहर के अन्य कुछ स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी भरे संदेश प्राप्त हुए हैं. इस वजह से पुलिस ने शहरभर में सुरक्षा और बढ़ा दी है. सभी प्रभावित और आस-पास के संस्थानों में सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस का कहना है कि किसी भी धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता, इसलिए हर सूचना पर पूरी जांच की जा रही है.
सर्च ऑपरेशन जारी
बम स्क्वाड और सुरक्षा टीमों ने स्कूल के हर कोने की बारीकी से जांच की. अब तक किसी भी प्रकार के विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, जिससे राहत की सांस जरूर मिली है, लेकिन जांच अभी जारी है. फॉरेंसिक विशेषज्ञ डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं और संदिग्ध कॉल या मैसेज को भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है.
साइबर सेल कर रही है तकनीकी जांच
साइबर सेल इस केस में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. टीम मैसेज/कॉल के स्रोत, आईपी एड्रेस और संभावित लोकेशन का पता लगाने में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह शरारत भी हो सकती है या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा भी; इसलिए हर पहलू से जांच की जा रही है.
अफवाहों से बचने की अपील
प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि बिना पुष्टि वाली बातों को न फैलाएं और न ही किसी अफवाह पर विश्वास करें. सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है ताकि गलत जानकारी से माहौल खराब न हो. पुलिस जल्द ही इस मामले पर विस्तृत अपडेट जारी करेगी.
शहर में सतर्कता बढ़ी
पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस टीम लगातार चौकसी बरत रही है. अभिभावक भले ही चिंतित हैं, लेकिन अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. फिलहाल, जांच आगे बढ़ने के साथ ही अमृतसर इंतजार कर रहा है कि आखिर यह धमकी किसने और क्यों दी.


