आज़म खां को सुप्रीम कोर्ट से झटका, कहा- आप सुनवाई के लिए हाईकोर्ट जाएं

समाजवादी पार्टी के सपा नेता आजम खां को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने सपा नेता आजम खान के खिलाफ कुछ मामलों को उत्तर प्रदेश से दूसरे राज्य में स्थानांतरित करने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

समाजवादी पार्टी के सपा नेता आजम खां को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने सपा नेता आजम खान के खिलाफ कुछ मामलों को उत्तर प्रदेश से दूसरे राज्य में स्थानांतरित करने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने आजम खान को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए कहा और निर्देश दिया कि उनकी याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई की जाए।

 

सपा नेता आजम खां की कानूनी परेशानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इससे पहले नफरती भाषण देने के आरोप में आजम खा के खिलाफ शहजादनगर थाने में दर्ज मुकदमे की सुनवाई कल कोर्ट में हुई थी। उस मुकदमें के गवाह दरोगा अनुराग चौधरी ने अपने बयान दर्ज कराए थे। इस मामले में आरोप था कि उन्होंने संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों और अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले की रिपोर्ट फैसल खां लाला ने शहर कोतवाली में दर्ज कराई थी। 

इसे भी पढ़े .............

कौशांबी में दिखी दिल्ली सड़क हादसे जैसी घटना, साइकिल से कोचिंग जा रही एक छात्रा को कार ने घसीटा

calender
04 January 2023, 12:21 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो