भिवानी: रोहतक गेट फायरिंग मामला, सीआईए-2 को मिली कामयाबी, पांचवें आरोपी को किया गिरफ्तार

रविंदर निवासी दिनोद गेट भिवानी ने थाना सिविल लाईन पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भाई दिनांक 12 अगस्त 2022 को रोहतक गेट पर गया था

Janbhawana Times

रिपोर्ट- राजीव मेहता (भिवानी, हरियाणा)

हरियाणा। रविंदर निवासी दिनोद गेट भिवानी ने थाना सिविल लाईन पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भाई दिनांक 12 अगस्त 2022 को रोहतक गेट पर गया था। जहां पर कुछ व्यक्तियों ने जान से मारने की नीयत से उसके भाई पर गोलियां चलाई थी।

इस शिकायत पर थाना सिविल लाईन पुलिस भिवानी द्वारा संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। इस अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले में पांचवें आरोपी को पालुवास मोड़ भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपी की पहचान सुमित पुत्र हरि सिंह निवासी मालपोस, जिला चरखी दादरी के रूप में हुई है। आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वारदात में प्रयोग की गई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को गुरुग्राम डीएलएफ फेज-2 से चोरी किया था।

वहीं आरोपी ने थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी व थाना सिविल लाईन एरिया से 02 मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को भी बतलाया है। आरोपी सुमित को आज माननीय अदालत में पेश किया गया जहां से माननीय अदालत ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के निर्देश दिए हैं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag