score Card

गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मुख्य शूटर उमेश गिरफ्तार

बिहार के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा मोड़ आया है. इस मामले में मुख्य आरोपी उमेश को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बिहार के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा मोड़ आया है. इस मामले में मुख्य आरोपी उमेश को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों के अनुसार, वही शूटर है जिसने 4 जुलाई की रात खेमका पर गोली चलाई थी. हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि मंगलवार को पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है.

हत्या में राजनीतिक साजिश?

इस हत्याकांड को लेकर बिहार भाजपा नेता नीरज कुमार ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि इस हत्या के पीछे एक राजनीतिक व्यक्ति का हाथ है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि गोपाल खेमका की हत्या के लिए शूटर को सुपारी दी गई थी, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. समझिए कि बिहार के लिए असली खतरा कौन है?

अंतिम संस्कार में पहुंचा संदिग्ध

हत्या के बाद पटना पुलिस ने एक दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया. हैरानी की बात यह रही कि एक संदिग्ध रोशन कुमार, जो पुनपुन का निवासी है, खेमका के अंतिम संस्कार में शामिल होते हुए देखा गया. बाद में पुलिस ने उसे वहीं से हिरासत में ले लिया.

वारदात की साजिश और सीसीटीवी खुलासा

यह हत्या पूर्व नियोजित मानी जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमले में कुल तीन लोग शामिल थे, एक शूटर और दो सहयोगी, जो खेमका की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. घटना के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति नीली शर्ट पहने हुए नजर आता है जो मैरून और सफेद रंग की कारों के आने का इंतजार करता ह. जैसे ही खेमका अपनी कार में बैठते हैं, वह व्यक्ति दौड़कर आता है और सीधे ड्राइवर सीट पर गोली चला देता है. फिर वह बाइक से फरार हो जाता है.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

खेमका के भाई शंकर खेमका ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गोलीबारी के तीन घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिससे नाराज़गी और चिंता और बढ़ गई है.

calender
07 July 2025, 11:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag