बिहारः आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने ऐसा क्या बोला जिस पर भड़क उठी भाजपा?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार की सत्ताधारी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी पर जमकर निशाना साधा है। बिहार भाजपा प्रक्वता ने सिद्दीकी के बयान को देश विरोधी करार दिया। साथ ही उन्होंने सिद्दीकी को पाकिस्तान जाकर रहने की सलाह भी दी है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार की सत्ताधारी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी पर जमकर निशाना साधा है। बिहार भाजपा प्रक्वता ने सिद्दीकी के बयान को देश विरोधी करार दिया। साथ ही उन्होंने सिद्दीकी को पाकिस्तान जाकर रहने की सलाह भी दी है।

आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी अपने बयान को लेकर फंस गए है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि मैं तो अपने बच्चों से कहता हूं कि देश का माहौल ठीक नहीं है, तुम विदेश में ही बस जाओ और वहीं की नागरिकता ले लो। सिद्दीकी के इस बयान पर भाजपा ने उन्हें पाकिस्तान में जाकर रहने की सलाह दी है।

भापजा प्रवक्ता निखिल आनंद का कहना है कि सिद्दीकी का बयान देश विरोधी है। अगर यहां डरा महसूस करते है तो फिर भारत में मिलने वाली सुविधाओं को त्याग पाकिस्तान चले जाएं, उन्हें कोई नहीं रोकेगा। आनंद ने आगे यह भी कहा कि निखिल आनंद लालू याद के करीबी है। उन्होंने कहा कि उनके बयान से आरजेडी की संस्कृति और मुस्लिमों की तुष्टीकरण की नीति का पता चलता है।

दरअसल, पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम में आरजेडी नेता सिद्दीकी ने कहा था कि देश का जो माहौल है, उसे बताने के लिए मैं अपना ही उदाहरण देना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा एक बेटा है, जो हार्वड यूनिवर्सिटी में पढ़ता है और बेटी ने लंदन के स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से डिग्री ली है। मैंने उन्हें कहा कि विदेश में ही नौकरी ढूंढ लो और संभव हो तो वहीं की नागरिकता ले लो। सिद्दीकी ने आगे कहा कि मैं भले ही यहां रह रहा हूं, लेकिन देश का जो माहौल है, उसमें तुम लोग नहीं रह पाओगे।

वहीं सिद्दीकी के बयान पर भाजपा नेता यासर जिलानी ने भी निशाना साधा है। जिलानी ने ट्वीट कर कहा कि एक मामूली इंसान से राजद नेता, नेता से राजनेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को भारत की पावन भूमी ने बनाया, लेकिन अब उन्हें भारत रहने लायक नहीं लगता। उन्होंने कहा कि कब तक ऐसे लोग कौम को ज़लील कराते रहेंगे।

 

अब्दुल सिद्दीकी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान को काफी यूजर्स उनकी आलोचना जमकर आलोचना कर रहे है। सिद्दीकी के इस बयान पर भाजपा ने उन्हें पाकिस्तान में जाकर बसने की सलाह तक दे दी है।

calender
23 December 2022, 01:21 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो