'जितना गिरना है गिरजा, भगवान सब...' Viral वीडियो पर आया स्वाति मालीवाल का रिएक्शन
Swati Maliwal: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पीटाई के वीडियो पर अब स्वाती मालीवाल ने अपना रिक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.

Swati Maliwal: कई दिनों से आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि उन पर शारीरिक हमला किया गया, कई बार मारा गया, यहां तक कि शरीर के नाजुक अंगों पर भी हमला किया गया. वहीं, अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आते ही अब स्वाति का रिक्शन सामने आया है.
आप सासंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर आपना रिक्शन दिया है. उन्होंने लिखा कि हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.
हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV…— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024


