BJP ने जारी की 45 नेताओं वाली लिस्ट, बिहार में ये संभालेंगे कमान, कई बड़े दिग्गजों के नाम सूची से बाहर
Bihar Assembly Blection 2025: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 45 सदस्यीय शक्तिशाली चुनाव अभियान समिति बनाई है. इसमें केंद्रीय-राज्य मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसदों और वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है. समिति का लक्ष्य आकर्षक प्रचार रणनीति बनाकर बूथ स्तर तक लागू करना है जिसमें सामाजिक-क्षेत्रीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया.

Bihar Assembly Blection 2025: भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति को मजबूत करते हुए 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति की सूची रविवार को जारी कर दी है. इस समिति में केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन का विशेष ध्यान रखते हुए गठित इस समिति का मुख्य उद्देश्य चुनाव प्रचार की रणनीति बनाना और उसे बूथ स्तर तक प्रभावी रूप से लागू करना होगा. साथ ही केंद्रीय नेतृत्व से जुड़े बड़े नेता भी प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.
हालांकि इस सूची में कई वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं को जगह नहीं मिली है जिससे राजनीतिक चर्चा जारी है. भाजपा की यह पहल बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
चुनाव अभियान समिति में शामिल प्रमुख नाम
भाजपा की चुनाव समिति में अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे, राजभूषण निषाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जैसे दिग्गज नेताओं को जगह मिली है. इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राधा मोहन सिंह, संजय जायसवाल, गोपाल नारायण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, अश्विनी चौबे और राजीव प्रताप रूडी भी इस सूची में शामिल हैं. सांसद विवेक ठाकुर, प्रदीप कुमार सिंह, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गोपालजी ठाकुर, अशोक यादव, शंभू शरण पटेल एवं धर्मशीला गुप्ता जैसे नाम भी समिति में हैं. राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के अतिरिक्त मंत्री प्रेम कुमार, रेणु देवी, जनक राम, हरि सहनी, और पूर्व सांसद रमा देवी को भी सामाजिक प्रतिनिधित्व के लिए समिति में जगह दी गई है. इसके अलावा कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है जिनमें कृष्ण कुमार ऋषि, अनिल शर्मा, कृष्ण कुमार मंटू, राम नारायण मंडल, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, वीरेन्द्र चौधरी, अशोक अग्रवाल, हरि मांझी, लालमोहन गुप्ता, बेबी कुमारी, शीला प्रजापति, राजेंद्र चौपाल, यूपी शर्मा, उपेंद्र प्रसाद, राम कुमार राय, विश्वमोहन कुमार और तल्लु वासकी शामिल हैं.
समिति का गठन
भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की घोषणा पत्र तैयार करने हेतु 13 सदस्यीय समिति का भी गठन किया है. इस समिति के संयोजक के रूप में व्यवसायी आयोग के अध्यक्ष सुरेश रूंगटा को नियुक्त किया गया है. समिति में दो राज्यसभा सदस्य, दो विधान परिषद सदस्य और नौ अन्य वरिष्ठ अनुभवी नेताओं को शामिल किया गया है.
समिति बिहार के विभिन्न वर्गों की आकांक्षाओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए दृष्टि पत्र तैयार करेगी. इसमें सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार, राज्यसभा सदस्य मनन मिश्र, डॉ. भीम सिंह, विधान परिषद सदस्य निवेदिता सिंह और देवेश कुमार भी शामिल हैं. भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अमिता भूषण राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक के साथ ही अजीत चौधरी, सीता सिन्हा और सुनील राम को भी समिति में स्थान दिया गया है.


