score Card

CA Final Results: इंदौर की छात्रा शिखा ने मारी बाजी, हासिल की आल इंडिया दूसरी रैंक

मंगलवार सुबह CA Final का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। आल इंडिया दूसरी रैंक इंदौर की शिखा को मिली। वहीं पहली और दूसरी रैंक में सिर्फ एक अंक का अंतर रहा । इंदौर की शिखा जैन ने आल इंडिया रैंकिंग में संयुक्त तौर पर दूसरा स्थान हासिल किया है।

CA Final Results, मध्य प्रदेश। मंगलवार सुबह CA Final का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। आल इंडिया दूसरी रैंक इंदौर की शिखा को मिली। वहीं पहली और दूसरी रैंक में सिर्फ एक अंक का अंतर रहा । इंदौर की शिखा जैन ने आल इंडिया रैंकिंग में संयुक्त तौर पर दूसरा स्थान हासिल किया है।

वहीं पहले नंबर पर दिल्ली के हर्ष चौधरी रहे। हर्ष चौधरी ने 800 में से कुल 618 अंक प्राप्त किए। जबकि इंदौर की शिखा ने कुल 617 अंक प्राप्त किए। बता दें कि मेंगलुरू की रामयाश्री ने भी 800 अंक में से कुल 617 अंक प्राप्त कर आल इंडिया स्तर पर संयुक्त दूसरा स्थन हासिल किया । वहीं नई दिल्ली की मानसी अग्रवाल कुल 613 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

बता दें कि नंवबर में हुए सी ए फाइनल ईयर की परीक्षा के ग्रुप वन में कुल 65,291 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 13,969 विद्यार्थी ही पास हुए। वहीं ग्रुप दो में कुल 64,775 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 12,053 विद्यार्थी पास हुए। वहीं 29,242 विद्यार्थी दोनों में समग्र रूप से शामिल हुए। इनमें से 3,243 ही परीक्षा में सफल हुए।

calender
10 January 2023, 02:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag