score Card

लग्जरी कार का कहर! गलत साइड से आई Porsche ने 2 स्कूटी को मारी टक्कर, 1 की मौत, 2 घायल

Chandigarh News: चंडीगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार Porsche Cayenne SUV ने गलत दिशा में चलते हुए दो स्कूटरों को टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक, इस भयानक टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है. बता दें कि इस घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Chandigarh News: चंडीगढ़ में एक तेज रफ्तार पोर्शे कैयेन कार के दो स्कूटरों से जोरदार टक्कर होने की घटना सामने आई है. यह हादसा सोमवार शाम सेक्टर 4 पेट्रोल पंप के पास हुआ. पुलिस के अनुसार, Porsche SUV तेज रफ्तार में गलत दिशा से आ रही थी, जब उसने पहले एक स्कूटर को टक्कर मारी, जिस पर एक युवक सवार था. इसके बाद, दूसरी स्कूटी पर सवार दो महिलाओं को भी गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया.

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद युवक की मौके पर ही टांग कट गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, घायल महिलाओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

टक्कर के बाद पोल से टकराई Porsche  

तेज रफ्तार में आ रही यह लग्जरी SUV टक्कर के बाद सड़क पर घिसटती चली गई और एक इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराई. दुर्घटना में पोल को भी भारी नुकसान पहुंचा, जबकि Porsche SUV का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, टायर तक फट गए.

 लग्जरी कारों की लापरवाह रफ्तार  

आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब महंगी और तेज रफ्तार कारों ने निर्दोष लोगों की जान ली हो. बल्कि इससे पहले मई 2024 में, पुणे में 17 साल के एक लड़के ने Porsche SUV से बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. मार्च 2025 में, मुंबई के वर्ली में Coastal Road पर तेज रफ्तार BMW डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. वहीं अक्टूबर 2024 में, ठाणे में एक स्पीडिंग Mercedes ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया और मौके से फरार हो गई.  

calender
11 March 2025, 02:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag