score Card

पंजाब में बाढ़ पीड़ितों से मिले CM भगवंत मान, दर्द देखकर छलके आंसू, देखें Video

पंजाब में बाढ़ से प्रभावित जिलों, खासकर फिरोजपुर में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नाव के जरिए गांवों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से संवाद किया और राहत कार्यों की समीक्षा की.

Punjab news: पंजाब में बाढ़ के कारण बिगड़े हालात ने कई जिलों को प्रभावित किया और जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में फिरोजपुर जिला शामिल है, जहां मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए दौरा किया. वे नाव के जरिए पानी से घिरे गांवों तक पहुंचे और प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद किया.

गांववासियों से मुलाकात के दौरान सीएम मान कई बार भावुक दिखे. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इस मुश्किल घड़ी में पंजाब सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और किसी को भी असहाय नहीं छोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि हर जरूरत को प्राथमिकता देते हुए मुआवजा और राहत सामग्री जल्द पहुंचाई जाएगी.

नाव से पहुंचे बाढ़ग्रस्त गांव गट्टी राजो

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सबसे पहले सतलुज नदी के किनारे बसे गट्टी राजो गांव का दौरा किया, जो बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. नाव के जरिए पहुंचे सीएम मान ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान ग्रामीणों ने घरों और खेतों को हुए भारी नुकसान की बात कही, जिस पर सीएम मान ने कहा- आपका दर्द ही सरकार का दर्द है, किसी को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा.

राहत कार्यों की समीक्षा और सख्त निर्देश

सीएम मान ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत और बचाव कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने साफ निर्देश दिए कि हर प्रभावित परिवार तक समय पर सहायता पहुंचनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मदद के वितरण में किसी भी तरह की देरी या भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने स्वयं राहत सामग्री के वितरण का निरीक्षण किया और अधिकारियों से डिजिटल ट्रैकिंग व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया.

बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान

ग्रामीणों से बातचीत के दौरान सीएम मान ने बच्चों और बुजुर्गों की समस्याओं को विशेष रूप से सुना. उन्होंने वादा किया कि उनके भोजन, स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार केवल अस्थायी राहत नहीं बल्कि स्थायी समाधान की दिशा में भी कदम उठाएगी.

सीएम मान ने सतलुज नदी के किनारे निरीक्षण के दौरान बाढ़ की वजहों पर चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपदा प्रबंधन योजनाओं को मजबूत किया जाए और बाढ़ नियंत्रण के लिए स्थायी उपाय लागू किए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सिर्फ आज की समस्याओं को नहीं बल्कि ग्रामीणों के सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए काम करेगी.

calender
02 September 2025, 08:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag