score Card

CM नीतीश कुमार की बड़ी घोषणा, Asia Cup जीतने वाली हॉकी टीम के हर खिलाड़ी को मिलेंगे 10-10 लाख रुपये

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एशिया कप 2025 का खिताब जीतने वाली हॉकी टीम के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने सोमवार को घोषणा की कि विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये, जबकि सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 5 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

CM Nitish Kumar big announcement: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया है. रविवार को राजगीर स्थित राज्य खेल अकादमी परिसर में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर चौथी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की. इस ऐतिहासिक जीत से न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है, बल्कि पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई.

बिहार सरकार ने किया बड़ा एलान

टीम इंडिया की इस उपलब्धि पर बिहार सरकार ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को घोषणा की कि विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये, जबकि सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 5 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह कदम खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने और खेलों के प्रति युवाओं में रुचि जगाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

भारतीय हॉकी टीम की शानदार जीत 

सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारतीय हॉकी टीम ने शानदार जीत दर्ज की है. यह उपलब्धि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है. राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रेरित करने और आगे बढ़ने का अवसर देने के लिए यह आर्थिक सहयोग प्रदान कर रही है.

एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप 2026

यह पहला मौका था जब एशिया कप 2025 का आयोजन बिहार के राजगीर में हुआ. भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज कर इस आयोजन को और खास बना दिया. इस खिताबी जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अगले साल होने वाले एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी सीधी एंट्री हासिल कर ली है. यह टूर्नामेंट 14 से 30 अगस्त तक बेल्जियम और नीदरलैंड में खेला जाएगा.

ऐतिहासिक जीतों की कड़ी

भारत ने एशिया कप हॉकी का खिताब इससे पहले 2003 (कुआलालंपुर), 2007 (चेन्नई) और 2017 (ढाका) में जीता था. इस बार की जीत खास है क्योंकि यह पहली बार बिहार की धरती पर मिली है. राजगीर में आयोजित इस प्रतियोगिता ने राज्य को अंतरराष्ट्रीय हॉकी मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाई है.

calender
08 September 2025, 08:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag