score Card

सीएम नीतीश कुमार ने पैर छूकर पीएम मोदी से लिया आशीर्वाद, RJD ने शेयर किया VIDEO

नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. समारोह के बाद एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छुए, जिसका वीडियो राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बिहार की राजनीति में एक बार फिर इतिहास दोहराया गया, जब नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. यह दसवीं बार है जब उन्होंने बिहार की बागडोर संभाली है. शपथ ग्रहण समारोह पटना के प्रतिष्ठित गांधी मैदान में आयोजित किया गया, जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से मौजूद रहे.

जनता के प्रति आभार किया व्यक्त

समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने राज्य की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि नई सरकार विकास की रफ्तार को और मजबूत करेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी के लिए उनका विशेष धन्यवाद भी दिया.

नीतीश कुमार ने छुए पीएम मोदी के पैर

समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इसी दौरान का एक वीडियो राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा किया. वीडियो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए दिखाया गया है. आरजेडी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए टिप्पणी भी की, जिसके कारण यह क्लिप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

बिहार की जनता को किया नमन

शपथ ग्रहण से पहले नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि गांधी मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेना उनके लिए सम्मान की बात है. उन्होंने बिहार की जनता को नमन करते हुए कहा कि जो भरोसा लोगों ने उन पर जताया है, उसके प्रति वे पूरी निष्ठा से काम करेंगे. अपने संदेश में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी दिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद समारोह में शामिल होने के लिए समय निकाला.

सीएम नीतीश ने अपने पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, देशभर से आए विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और अन्य विशिष्ट अतिथियों का भी अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से एनडीए की नई सरकार बिहार को नए विकास पथ पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. उनका कहना था कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए आने वाले दिनों में तेज गति से काम किया जाएगा.

उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार के लोगों के समर्थन और आशीर्वाद से राज्य को देश के सबसे विकसित प्रदेशों की श्रेणी में शामिल करने का लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि नई सरकार पारदर्शिता और लोगों के हित में कार्य करने की नीति पर कायम रहेगी.

calender
20 November 2025, 09:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag