score Card

टीचर की हत्या पर CM सैनी का कड़ा रूख, SHO सहित 5 अधिकारी सस्पेंड

हरियाणा के भिवानी जिले में 18 वर्षीय निजी स्कूल की शिक्षिका की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने भिवानी के एसपी मनबीर सिंह को हटा दिया. उनकी जगह आईपीएस सुमित कुमार को भिवानी का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Bhiwani Murder Case: हरियाणा के भिवानी जिले में 18 वर्षीय निजी स्कूल की शिक्षिका की हत्या का मामला अब राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर तूल पकड़ चुका है. हत्या की गुत्थी न सुलझा पाने पर पुलिस विभाग पर बड़ी कार्रवाई की गई है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संज्ञान लेने के बाद भिवानी के एसपी मनबीर सिंह को हटा दिया गया है. उनकी जगह आईपीएस सुमित कुमार को भिवानी का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा लोहारू थाना प्रभारी अशोक, महिला एएसआई शकुंतला, डायल-112 की इमरजेंसी रिस्पांस टीम के एएसआई अनूप, कांस्टेबल पवन और एसपीओ धर्मेंद्र को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.

तबादले के आदेश जारी 

गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने शुक्रवार रात तीन आईपीएस और दो एचपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए. हटाए गए एसपी मनबीर सिंह को अब आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस) मुख्यालय में नियुक्त किया गया है. आईपीएस सुरेंद्र सिंह भोरिया को नशा नियंत्रण ब्यूरो मुख्यालय का एसपी और मधुबन की 5वीं बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है. वहीं एचपीएस अमित दहिया को झज्जर में डीसीपी (अपराध) और पंखुड़ी कुमारी को अंबाला में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

क्या है पूरा मामला

टीचर एक निजी प्ले स्कूल में पढ़ाती थी. 13 अगस्त को उसका शव सिंघानी गांव के खेतों में क्षत-विक्षत हालत में मिला. गला रेता गया था और शव बुरी तरह सड़-गल चुका था, यहां तक कि गर्दन की हड्डियां भी गायब थीं. दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं.

14 अगस्त को परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया. तब से यह मामला लगातार गरमाया हुआ है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.

calender
16 August 2025, 03:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag