score Card

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर CM योगी का अनोखा जश्न, बच्चियों संग मनाया त्योहार

लखनऊ में रक्षाबंधन पर नन्हीं बच्चियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को राखी बांधकर आशीर्वाद लिया और उपहार पाए. सीएम योगी ने 8 से 10 अगस्त तक महिलाओं के लिए यूपी में बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की.

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन के मौके पर लखनऊ में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जब नन्हीं बच्चियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को राखी बांधकर अपना स्नेह व्यक्त किया. वीडियो में बच्चियां स्कूल ड्रेस में सीएम योगी को फूलों के आकार वाली राखियां बांधते और बदले में चॉकलेट, मिठाई व उपहार प्राप्त करते दिखाई देती हैं. सीएम योगी ने भी स्नेहपूर्वक उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया. इस दौरान राज्य मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहे. त्योहार के मद्देनजर सीएम योगी ने घोषणा की कि 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त मध्यरात्रि तक यूपीएसआरटीसी और नगर बस सेवा की बसों में महिलाएं निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान सुगम यात्रा के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बसें तैनात की जाएंगी.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag