हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जायेंगी डीएलएड की प्रवेश परीक्षायें

जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत मलिक ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा डीएलएड प्रवेश वर्ष-2019 प्रवेश वर्ष-2020 प्रथम/द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर/नियमित) तथा प्रवेश वर्ष-2021 प्रथम वर्ष (नियमित) की परीक्षाओं का संचालन 19 अगस्त 2022 तक होगा।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत मलिक ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा डीएलएड प्रवेश वर्ष-2019 प्रवेश वर्ष-2020 प्रथम/द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर/नियमित) तथा प्रवेश वर्ष-2021 प्रथम वर्ष (नियमित) की परीक्षाओं का संचालन 19 अगस्त 2022 तक होगा।

डीईओ बलजती मलिक ने जानकारी देते हुए कहा कि छात्र-अध्यापकों को परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में पंहुचना सुनिश्चित करना होगा, ताकि अनिवार्य तलाशी व अन्य परीक्षा सम्बन्धी औपचारिकता पूरी की जा सके तथा परीक्षा केन्द्र पर मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड) एवं प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढक़र/समझकर उनकी पालन करना सुनिश्चित करें।

संस्था के मुखिया व छात्र-अध्यापक इस बारे विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट ए-4 साईज पेपर पर फोटो के साथ लिया जाना अनिवार्य है। इस परीक्षा के सफल व सुव्यवस्थित संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण हेतु प्रभावी उडनदस्तों का गठन किया गया है।

calender
27 July 2022, 08:57 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो