दिल्लीः एम्स साइबर अटैक को लेकर दिल्ली पुलिस ने सीबीआई को लिखी चिट्ठी

एम्स साइबर अटैक मामले में दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखकर इंटरपोल के जरिए चीनी हैकरों से जुड़ी जानकारी मांगी है। इसके साथ ही पुलिस ने हैकर्स द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे आईपी एड्रेस की डिटेल भी मांगी है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

एम्स साइबर अटैक मामले में दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखकर इंटरपोल के जरिए चीनी हैकरों से जुड़ी जानकारी मांगी है। इसके साथ ही पुलिस ने हैकर्स द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे आईपी एड्रेस की डिटेल भी मांगी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, एम्स सर्वर हैक में चीन का हाथ था। जांच में चला है कि हैकिंग करने वाले हॉन्गकॉन्ग और चीन के हेनान से हैं। बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सर्वर पर चीन से साइबर हमला किया गया था। जिसमें हैकर्स ने एम्स के पांच सर्वरों को अपना निशाना बनाया था।

इस घटना के बाद अस्पताल के कुछ विभागों में आंशिक रूप से ऑनलाइन मोड पर काम करना शुरू कर दिया है। बुधवार को अस्पताल के सूत्र ने बताया कि ओपीडी अप्वाइंटमेंट में कुछ हद तक ऑनलाइन माध्यम से शुरू किया गया है।

ज्ञात हो कि 23 नवंबर को दिल्ली एम्स को कथित तौर पर साइबर अटैक का सामना करना पड़ा था। जिस कारण एम्स के सर्वर ठप हो गए थे। इसके बाद जांच एजेंसियों के कहने पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, दिल्ली साइबर अपराध विशेष शखा, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र, खुफिया ब्यूरो, सीबीआई और एनआईए इस मामले की जांच कर रहे है।

calender
18 December 2022, 06:33 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो