Delhi MCD Bypoll Results :शालीमार बाग से BJP तो संगम विहार से कांग्रेस...12 सीटों में से 9 के नतीजे घोषित, जानें AAP का हाल

दिल्ली एमसीडी उपचुनाव के 12 वार्डों में से 9 सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. बीजेपी ने 5 सीटों पर जीत हासिल कर अपनी पकड़ मजबूत की, जबकि आम आदमी पार्टी ने 2 सीटें और कांग्रेस ने 1 सीट जीती. 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (MCD) के 12 वार्डों में हुए उपचुनाव का परिणाम आज घोषित किया गया. इन वार्डों में मुंडका, शालीमार बाग-B, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका B, ढिचाउ कलां, नारायणा, संगम विहार A, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल हैं. चुनाव में कुल 38.51 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. कुल 51 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिनमें 26 महिलाएं और 25 पुरुष शामिल थे.

मतदान प्रक्रिया में चुनावी माहौल

आपको बता दें कि स्टेट इलेक्शन कमीशन ने कहा कि MCD उपचुनाव की वोटिंग पूरी तरह शांतिपूर्ण और बिना किसी शिकायत के संपन्न हुई. यह उपचुनाव दिल्ली के राजनीतिक माहौल का पहला बड़ा टेस्ट माना जा रहा है, खासकर इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद.

9 सीटों के नतीजे घोषित
उपचुनाव के अब तक घोषित 9 सीटों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी ने अशोक विहार और शालीमार बाग-B सहित अपनी पकड़ मजबूत की है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस ने संगम विहार A वार्ड में जीत हासिल की. इसके अलावा, 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की, जो इस उपचुनाव का चौंकाने वाला नतीजा रहा.

बीजेपी का प्रदर्शन
बीजेपी के लिए यह परिणाम महत्वपूर्ण साबित हुआ. अनीता जैन ने शालीमार बाग-B वार्ड में जीत हासिल की, जो पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास थी. अशोक विहार सीट पर भी बीजेपी ने जीत दर्ज की, जिससे पार्टी की एमसीडी में ताकत स्पष्ट हुई.

अन्य दलों का प्रदर्शन
AAP ने दो सीटों पर जीत दर्ज की, जिससे पार्टी के मजबूत बेस का संकेत मिला. कांग्रेस ने संगम विहार A वार्ड में जीत हासिल कर अपनी स्थिति को कायम रखा. निर्दलीय उम्मीदवार की जीत ने चुनाव में नई चर्चा पैदा कर दी. दिल्ली एमसीडी उपचुनाव के नतीजे दोनों प्रमुख दलों के बीच कड़े मुकाबले को दर्शाते हैं. बीजेपी की जीत ने पार्टी की पकड़ को मजबूत किया है, जबकि AAP और कांग्रेस ने भी कुछ वार्डों में अपनी उपस्थिति बनाए रखी है. यह उपचुनाव दिल्ली के आगामी राजनीतिक रुझानों का महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag