score Card

इंडिया में Meta का नया AI स्मार्ट ग्लास Ray-Ban Meta, कैमरा, स्पीकर्स के साथ UPI पेमेंट फीचर भी शामिल, जानें कीमत और खासियतें

इस कूल चश्मे में 12 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, स्पीकर भी बढ़िया हैं (संगीत सुनो, कॉल उठाओ, सब कुछ हाथ फ्री), और सबसे मजेदार बात Meta AI बिल्ट-इन है. मतलब चश्मे से ही पूछो ये कौन सा गाना बज रहा है? या इस इमारत के बारे में, तुरंत जवाब मिलेगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: Meta ने भारत में लॉन्च किए नए Ray-Ban Meta Smart Glasses, अब चश्मे से होगा पेमेंट भी, फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta ने भारत में अपने सेकेंड जनरेशन Ray-Ban Meta Smart Glasses को ऑफिशियली रूप से पेश कर दिया है. यह नया मॉडल पहले संस्करण की तुलना में काफी अधिक एडवांस है, जिसमें कंपनी ने वीडियो कैप्चर क्वालिटी, बैटरी परफॉर्मेंस और AI क्षमताओं को बड़े स्तर पर अपग्रेड किया है.

इन स्मार्ट ग्लासेस को सिर्फ फैशन या गैजेट नहीं, बल्कि एक स्मार्ट वियरेबल डिवाइस के रूप में डिजाइन किया गया है. कैमरा और स्पीकर्स के साथ आने वाले इन चश्मों में जल्द ही UPI Lite पेमेंट की सुविधा भी शामिल होगी, जिससे यूजर्स केवल चश्मा पहनकर QR कोड देखकर पेमेंट कर सकेंगे.

स्मार्ट ग्लासेस से कैसे होगा ‘Scan and Pay’?

कंपनी के अनुसार, आने वाले दिनों में इन ग्लासेस में UPI Lite इंटीग्रेशन जोड़ा जाएगा. इसके बाद यूजर्स को बस QR कोड की ओर देखना होगा और कमांड देनी होगी:-  Hey Meta, Scan and Pay और तुरंत पेमेंट प्रोसेस हो जाएगी.

WhatsApp UPI से लिंक होगा बैंक अकाउंट

इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर को अपना बैंक अकाउंट WhatsApp UPI से लिंक करना होगा. Meta जल्द ही इस सुविधा से जुड़ी और जानकारी साझा करेगी.

  • Ray-Ban Meta (Gen 2): अपग्रेडेड कैमरा और हार्डवेयर

  • दूसरी पीढ़ी के मॉडल में हार्डवेयर को काफी एडवांस बनाया गया है.

  • इसमें अब 3K Ultra HD वीडियो कैप्चर की सुविधा मिलती है.

  • साथ ही अल्ट्रा-वाइड HDR सपोर्ट भी जोड़ा गया है, जो फोटो और वीडियो की गुणवत्ता को और शार्प बनाता है.

  • 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप, फास्ट चार्जिंग का साथ

नए बैटरी सिस्टम की बदौलत स्मार्ट ग्लासेस अब एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक का बैकअप देते हैं. फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ बैटरी सिर्फ 20 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है.

Meta AI में हिंदी सपोर्ट भी शामिल

इन ग्लासेस में Meta AI को पहले से ज्यादा स्मार्ट और तेज बनाया गया है. यूजर्स केवल बोलकर कहें:- Hey Meta, और उन्हें तुरंत जवाब मिलेगा. भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने फुल हिंदी सपोर्ट भी जोड़ दिया है, जिससे डिवाइस को हिंदी में कंट्रोल करना बेहद आसान हो गया है.

सेलिब्रिटी AI वॉयस का अनुभव

Meta AI के नए फीचर के तहत यूजर्स अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी वॉयस के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं. भारत में इसके लिए दीपिका पादुकोण की आवाज उपलब्ध कराई गई है.

Ray-Ban Meta की भारत में कीमत

  • शुरुआती कीमत: ₹39,900

  • टॉप-एंड मॉडल: ₹45,700

calender
03 December 2025, 10:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag