77वें गणतंत्र दिवस पर PM मोदी नेदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, बोले- आन-बान और शान का प्रतीक, जीवन में नए उत्साह का संचार करे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस भारत की आन-बान-शान का सबसे चमकता प्रतीक है. यह वो खास दिन है जो हमें हमारी एकता, विविधता, संवैधानिक गौरव और तेज प्रगति की याद दिलाता है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: भारत आज पूरे उत्साह और गर्व के साथ अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देशभर में राष्ट्रीय पर्व का उल्लास देखने को मिल रहा है और हर ओर तिरंगे की छटा बिखरी हुई है. शहरों से लेकर गांवों तक गणतंत्र दिवस की धूम है और लोगों में देशभक्ति का जज्बा साफ नजर आ रहा है.

राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की भव्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस ऐतिहासिक अवसर पर देश की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विरासत और तकनीकी सामर्थ्य का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा. परेड के जरिए भारत की एकता, अखंडता और शौर्य की झलक पूरी दुनिया देखेगी.

कर्तव्य पथ पर सेना का पराक्रम

रिपब्लिक डे परेड के दौरान जमीन से लेकर आसमान तक भारत की सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया जाएगा. कर्तव्य पथ पर जब सेना के जवान कदमताल करते हुए गुजरेंगे, तो देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. इस वर्ष परेड की थीम ऑपरेशन सिंदूर रखी गई है, जिसके तहत ग्रैंड परेड की विशेष तैयारी की गई है.

झांकियों में दिखेगी भारत की सांस्कृतिक विरासत

गणतंत्र दिवस परेड में राज्यों और मंत्रालयों की आकर्षक झांकियां भी शामिल होंगी. इन झांकियों के माध्यम से देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपराएं और विकास की झलक देखने को मिलेगी. कर्तव्य पथ पर भारत की विविधता एकता में बदलती हुई नजर आएगी.

PM नरेंद्र मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर संदेश साझा करते हुए कहा, सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई. भारत की आन-बान और शान का प्रतीक यह राष्ट्रीय महापर्व..." प्रधानमंत्री ने इस मौके को भारत के गौरव और आत्मसम्मान का प्रतीक बताया.

कर्तव्य पथ पर तिरंगा ध्वजारोहण

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराएंगी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह में किसी भी तरह की बाधा न आए, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

दिल्ली से लेकर कश्मीर और कन्याकुमारी तक तथा गुजरात से नॉर्थ ईस्ट के राज्यों तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. केवल दिल्ली में ही दस हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा तीन हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag