Republic Day 2026: भीम, आधार, डिजिलॉकर और उमंग...वैश्विक मंच पर भारत की डिजिटल छलांग

भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. आजाद भारत में अब डिजिटल तकनीक की दुनिया में नया उदाहरण पेश कर रहा है. कई ऐसी डिजिटल सेवाएं है, जिससे आम नागरिकों को हर चीज आसान बना देती है.

Sonee Srivastav

Republic Day 2026: भारत का संविधान हर नागरिक को स्वतंत्रता, समानता और न्याय देता है. आजादी के बाद से देश ने गरीबी, भ्रष्टाचार और पिछड़ेपन से लड़ाई लड़ी है. अब डिजिटल तकनीक के सहारे भारत दुनिया के सामने नया उदाहरण पेश कर रहा है. आइए जानते हैं ऐसी डिजिटल सेवाओं के बारे में जिससे आम नागरिक को कितनी आसानी मिली है. 

डिजिटल सेवाओं में तेजी 

पिछले कुछ सालों में डिजिटल सेवाओं ने देश को तेजी से बदला है. नकद लेन-देन से लेकर सरकारी मदद तक, सब कुछ अब मोबाइल पर उपलब्ध है. भारत ने डिजिटल भुगतान में कई बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है. 

भीम और यूपीआई से जिंदगी आसान 

पहले बाजार में नकद लेकर जाना पड़ता था. अब भीम ऐप और यूपीआई से फोन पर स्कैन करके पैसे भेजना बहुत आसान हो गया है. दुकान से लेकर किराया तक सब डिजिटल हो रहा है. इससे समय बचता है और लेन-देन सुरक्षित होता है. गांवों में भी यह सुविधा धीरे-धीरे पहुंच गई है.

आधार से भ्रष्टाचार हुआ कम 

सरकारी योजनाओं में पहले बहुत रिसाव होता था. आधार कार्ड ने इसे रोका है. बैंक खाते आधार से जुड़ने से पेंशन, सब्सिडी और अन्य लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में आते हैं. इससे भ्रष्टाचार कम हुआ और जरूरतमंदों तक मदद तेजी से पहुंच रही है.

आधार-पैन लिंक से लोन लेना हुआ सरल

आधार और पैन को जोड़ने से बैंकिंग सेवाएं तेज हुई है. अब कागजों के ढेर के बिना कुछ ही मिनटों में लोन मिल जाता है. इससे छोटे व्यापारी और आम लोग आसानी से पैसा उधार ले पाते हैं.

डिजिलॉकर से हर दस्तावेज साथ 

डिजिलॉकर ऐप में मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार आदि दस्तावेज सुरक्षित रखे जा सकते हैं. कहीं भी जरूरत पड़ने पर इन्हें तुरंत दिखाया जा सकता है. इससे कागजी काम खत्म हो रहा है और समय बच रहा है.

उमंग से सारी सरकारी सेवाएं

उमंग ऐप में केंद्र और राज्य सरकारों की कई सेवाएं एक जगह मिलती हैं. बिजली बिल, राशन कार्ड, पासपोर्ट, शिकायत दर्ज करना सब इसी ऐप से हो जाता है. अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती.

गणतंत्र दिवस 2026 पर हम एक ऐसे भारत को देख रहे हैं जो तकनीक से सशक्त हो रहा है. भीम, आधार, डिजिलॉकर और उमंग जैसे प्रयास नागरिकों को मजबूत बना रहे हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag