अब तक का सबसे महंगा तलाक! पूर्व कप्तान को अपनी पत्नी से डाइवोर्स लेने पर देने पड़े 300 करोड़ रुपए
खेल जगत में अक्सर शादी और तलाक की खबरें सामने आती है. एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने अपनी तलाक एलिमनी में भारी भरकम रकम दी है, जो आज तक के इतिहास में सबसे ज्यादा एलिमनी है.

खेल जगत से शादी और डाइवोर्स की खबरें अक्सर आती रहती है. डाइवोर्स के दौरान एलिमनी सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती है. आज आपको बताएंगे खेल जगत में अब तक का सबसे महंगा तलाक किसका रहा है. दरअसल हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की. ये अक्सर अपने परफॉरमेंस के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.
माइकल क्लार्क और काइली बोन्डी की शादी
माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया की सुपर मॉडर काइली बोन्डी से प्यार करते थे. काइली मॉडलिंग के साथ-साथ टीवी प्रजेंटर के तौर पर वो अपने देश में पहचानी जाती हैं. दोनों अक्सर मॉडलिंग और क्रिकेट इवेंट में साथ दिखते थे. प्यार भरी शुरुआत के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.
साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली. दोनो की पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर खबरें आती थी. कुछ ऐसी ही खबर साल 2019 में आई, जिसने दोनों की जिंदगी को तहस-नहस कर दी.
माइकल क्लार्क का असिस्टेंट से अफेयर
साल 2019 में खबरें आने लगी कि खिलाड़ी का रिश्ता असिस्टेंट के साथ भी है. दोनों को लेकर कई ऐसी बातें सामने आई, जो फैंस के लिए ग्रहण करना आसान नहीं था. हर कोई इसे अफवा बता रहा था लेकिन हद तब हुई जब काइली बोन्डी ने उन्हें एक होटल के कमरे में रेंज हाथों पकड़ा. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी फैली और बात तलाक तक पहुंच गई.
माइकल क्लार्क और काइली बोन्डी का तलाक
शादी के 8 साल बाद साल 2020 में दोनों का तलाक हो गया. हालांकि ये तलाक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को बहुत ही महंगा पड़ गया. दरअसल दोनों की एक बेटी है. जिसकी कस्टडी काइली को मिली. इस तलाक में क्लार्क को अपनी एक्स वाइफ को एलिमनी के तौर पर करीब 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने पड़े, जो भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 300 करोड़ रुपए होते हैं.
दोनों अलग होने के बाद भी बेटी के लिए मिलते हैं. अक्सर पूर्व कप्तान अपनी बेटी से मिलने काइली के पास जाते रहते हैं.माइकल क्लार्क की करियर की बात करें तो इन्होने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 394 इंटरनेशनल मैचों में खेले हैं.


