शीतकालीन तूफान से अमेरिका में 1 लाख घरों की बिजली गुल, हजारों उड़ानें रद्द
ईस्टर्न अमेरिका में भीषण विंटर स्टॉर्म से बर्फबारी और जमाने वाली बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया. 4,000 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं, लाखों लोग बिजली संकट से जूझे, जबकि मौसम विभाग ने ठंड और खराब हालात जारी रहने की चेतावनी दी.

नई दिल्लीः ईस्टर्न यूनाइटेड स्टेट्स इन दिनों कड़ाके की सर्दी और खतरनाक मौसम की मार झेल रहा है. एक शक्तिशाली विंटर स्टॉर्म ने कई राज्यों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. बर्फबारी, ओलावृष्टि और जमाने वाली बारिश के कारण सामान्य गतिविधियां ठप पड़ गई हैं. सड़कों से लेकर हवाई यातायात तक, हर क्षेत्र पर इस तूफान का गहरा असर देखने को मिल रहा है.
हजारों उड़ानें रद्द, यात्री परेशान
शनिवार, 24 जनवरी को खराब मौसम का सबसे बड़ा असर हवाई सेवाओं पर पड़ा. अमेरिका भर में 4,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि सैकड़ों फ्लाइट्स में भारी देरी हुई. बर्फ से ढके रनवे, खराब दृश्यता और तेज हवाओं के चलते एयरलाइंस को यह कठोर फैसला लेना पड़ा. हवाई अड्डों पर फंसे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा, वहीं कई यात्रियों की यात्रा योजनाएं पूरी तरह बिगड़ गईं.
बिजली आपूर्ति बाधित
इस भीषण विंटर स्टॉर्म ने ऊर्जा आपूर्ति को भी गहरा झटका दिया है. टेक्सास समेत कई राज्यों में 1 लाख से अधिक घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की बिजली गुल हो गई. बर्फ के भार से बिजली की लाइनें टूट गईं और तेज हवाओं के कारण ट्रांसमिशन सिस्टम को नुकसान पहुंचा. ठंड के इस दौर में बिजली न होने से लोगों को हीटिंग की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
पूर्वी राज्यों में जनजीवन ठप
भारी बर्फबारी के कारण कई पूर्वी राज्यों में सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. प्रमुख राजमार्गों पर बर्फ की मोटी परत जमने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. कई जगहों पर स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद कर दिए गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है और आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है.
मौसम विभाग की सख्त चेतावनी
राष्ट्रीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह खतरनाक ठंड अभी थमने वाली नहीं है. विभाग के अनुसार, बर्फ, ओले और जमाने वाली बारिश के साथ अत्यधिक ठंड पूरे देश के पूर्वी दो-तिहाई हिस्से को अपनी चपेट में ले सकती है. रविवार से लेकर अगले सप्ताह तक हालात और बिगड़ने की आशंका जताई गई है.
स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंता
तेज ठंड और फिसलन भरे हालात के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है. हाइपोथर्मिया और फ्रॉस्टबाइट जैसी समस्याओं का जोखिम बढ़ गया है, खासकर बुजुर्गों और बेघर लोगों के लिए. प्रशासन ने नागरिकों से घरों में रहने, गर्म कपड़े पहनने और आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक रखने की सलाह दी है.
आपात सेवाएं पूरी तरह सक्रिय
राज्य और स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए आपात सेवाओं को तैनात कर दिया है. बर्फ हटाने वाली मशीनें, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है. सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त संसाधन भेजे जा रहे हैं.


