अमेरिका के मिशिगन में भीषण सड़क हादसा, हिमतूफान के कारण हाईवे पर टकराए 100 से ज्यादा वाहन

अमेरिका के मिडवेस्ट में आए भीषण हिमतूफान से मिशिगन में हालात बिगड़ गए. खराब दृश्यता और फिसलन भरी सड़क के कारण एक हाईवे पर 100 से ज्यादा वाहन टकरा गए. कई लोग घायल हुए और राहत कार्य चुनौतीपूर्ण रहा.

Shraddha Mishra

मिशिगन: अमेरिका के मिडवेस्ट इलाके में आए तेज और खतरनाक हिमतूफान ने आम लोगों की जिंदगी को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगातार हो रही भारी बर्फबारी, तेज हवाएं और बेहद कम दृश्यता ने हालात को और गंभीर बना दिया. इस तूफान का सबसे बड़ा और डरावना असर मिशिगन राज्य में देखने को मिला, जहां एक ही हाईवे पर 100 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए. इस बड़े हादसे को हाल के वर्षों की सबसे गंभीर सर्दियों से जुड़ी सड़क दुर्घटनाओं में गिना जा रहा है.

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, दुर्घटना के समय मौसम बेहद खराब था. तेज बर्फबारी के कारण सड़कें पूरी तरह बर्फ से ढकी हुई थीं. हर तरफ सफेद बर्फ की मोटी परत जम चुकी थी, जिससे आगे देख पाना लगभग नामुमकिन हो गया था. ठंडी हवाएं लगातार चल रही थीं और सड़क इतनी फिसलन भरी हो गई थी कि वाहनों को संभालना बेहद मुश्किल हो गया. ड्राइवरों को न तो आगे का अंदाजा लग पा रहा था और न ही अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति बन पा रही थी. इसी वजह से हालात तेजी से नियंत्रण से बाहर हो गए. 

कैसे हुआ इतना बड़ा सड़क हादसा

चश्मदीदों के अनुसार, सबसे पहले एक वाहन अचानक संतुलन खोकर फिसल गया. उसके पीछे आ रहे वाहन समय रहते रुक नहीं पाए और देखते ही देखते एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में टकराती चली गईं. कुछ ही सेकंड में यह मामूली फिसलन एक बड़े हादसे में बदल गई. ड्राइवरों को प्रतिक्रिया देने या संभलने का मौका तक नहीं मिला. कई वाहन एक-दूसरे के ऊपर या किनारे से टकरा गए, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई.

राहत और बचाव कार्य में आई बड़ी मुश्किलें

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. हालांकि, खराब मौसम के कारण राहत और बचाव कार्य आसान नहीं था. भारी बर्फ के चलते कई रास्ते बंद हो चुके थे और दृश्यता लगभग शून्य थी. तेज ठंडी हवाओं की वजह से राहतकर्मियों को भी जोखिम उठाना पड़ा. 

कई लोग अपनी गाड़ियों में घंटों तक फंसे रहे, जिन्हें बाहर निकालने में काफी समय लगा. कुछ लोगों को ठंड के कारण हाइपोथर्मिया का खतरा भी हो गया था. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया.

प्रशासन की सख्त चेतावनी

मिशिगन स्टेट पुलिस और परिवहन विभाग ने साफ कहा है कि यह हादसा पूरी तरह से खराब मौसम की वजह से हुआ. लोगों से अपील की गई है कि जब तक मौसम में सुधार न हो जाए, वे अनावश्यक यात्रा से बचें. सुरक्षा को देखते हुए कई प्रमुख हाईवे अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं और लगातार मौसम को लेकर चेतावनी जारी की जा रही है.

मिडवेस्ट के अन्य राज्यों में भी संकट

यह समस्या सिर्फ मिशिगन तक सीमित नहीं है. मिडवेस्ट के कई अन्य राज्यों में भी तापमान शून्य से नीचे चला गया है. भारी बर्फबारी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है, कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. कई इलाकों में स्कूल और दफ्तर भी बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि वे घरों में ही रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag