28 जनवरी को Aadhaar App का फुल वर्जन लॉन्च, मिलेंगी कई नई सुविधाएं
UIDAI 28 जनवरी 2026 को Aadhaar App का फुल वर्जन लॉन्च करेगा, जिसके बाद फिजिकल आधार कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी.

अगर आप नए आधार ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) 28 जनवरी 2026 को नए Aadhaar App का फुल वर्जन लॉन्च करने जा रहा है. इस बात की आधिकारिक जानकारी UIDAI ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की है. प्राधिकरण के अनुसार, फिलहाल उपयोग में आ रहे आधार ऐप में मौजूद कई फीचर्स 28 जनवरी के बाद पूरी तरह से सक्रिय हो जाएंगे.
पहचान सत्यापन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल
UIDAI ने अपनी पोस्ट में सबसे अहम बात यह बताई है कि फुल वर्जन लॉन्च होने के बाद लोगों को आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पहचान सत्यापन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल हो जाएगी. होटल, गेस्ट हाउस, ऑफिस या किसी अन्य स्थान पर चेक-इन के दौरान यूजर्स अपने मोबाइल फोन से ही आधार वेरिफिकेशन कर सकेंगे, जिससे प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुरक्षित हो जाएगी.
Concert entry should be about music — not about oversharing personal information. Aadhaar is evolving to put your privacy first.
— Aadhaar (@UIDAI) January 25, 2026
Experience identity verification without unnecessary disclosure of personal information.
The full version of the Aadhaar App arrives on 28 January… pic.twitter.com/UUCH8gkGYw
फुल वर्जन के साथ आधार ऐप में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अब तक इस ऐप का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपना आधार दिखाने, क्यूआर कोड के जरिए जानकारी साझा करने और सीमित सेवाओं तक ही सीमित था. लेकिन नए अपडेट के बाद यूजर्स किसी दूसरे व्यक्ति के आधार की वैधता भी ऐप के जरिए जांच सकेंगे. यह सुविधा खास तौर पर उन जगहों पर बेहद उपयोगी साबित होगी, जहां पहचान सत्यापन अनिवार्य होता है.
अब तक आधार क्यूआर कोड स्कैन करके तुरंत वेरिफिकेशन करने का कोई सरल और भरोसेमंद तरीका मौजूद नहीं था. फुल वर्जन लॉन्च होने के बाद यह समस्या दूर हो सकती है. होटल, कॉर्पोरेट ऑफिस और अन्य संस्थान ऐप आधारित वेरिफिकेशन के जरिए तेजी से पहचान की पुष्टि कर सकेंगे, जिससे समय की बचत होगी और फर्जी पहचान के मामलों में भी कमी आएगी.
जरूरी जानकारी अपडेट करने की सुविधा
इसके अलावा UIDAI आधार ऐप में कुछ जरूरी जानकारी को अपडेट करने की सुविधा देने की भी तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए वर्जन में यूजर्स अपने आधार में पता (Address) अपडेट कर सकेंगे. साथ ही मोबाइल नंबर अपडेट करने का विकल्प भी मिलने की संभावना है. फिलहाल ऐप में नाम और ईमेल आईडी बदलने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, लेकिन फुल वर्जन के साथ ये फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं.
कुल मिलाकर, आधार ऐप का फुल वर्जन लॉन्च डिजिटल पहचान को और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. इससे न केवल आधार से जुड़े काम आसान होंगे, बल्कि लोगों को फिजिकल डॉक्यूमेंट साथ रखने की झंझट से भी छुटकारा मिलेगा.


