Delhi Metro: दिल्ली में जल्द शुरू होने जा रही पहली रिंग मेट्रो, एनसीआर के शहरों का सफर होगा आसान

दिल्ली में जल्द ही रिंग मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है। माना जा रहा है कि अगले साल 2024 तक इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी कामों के पूरे होने की उम्मीद है। देश की पहली रिंग मेट्रों की शुरूआत के बाद यह देश का पहला सबसे बड़ा सिंगल कॉरिडोर होगा। जानकारी के मुताबिक, इसकी लंबाई 71.15 किलोमीटर होगी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

दिल्ली में जल्द ही रिंग मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है। माना जा रहा है कि अगले साल 2024 तक इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी कामों के पूरे होने की उम्मीद है। देश की पहली रिंग मेट्रों की शुरूआत के बाद यह देश का पहला सबसे बड़ा सिंगल कॉरिडोर होगा। जानकारी के मुताबिक, इसकी लंबाई 71.15 किलोमीटर होगी।

जानकारी के मुताबिक, रिंग मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण मेट्रो फेज-4 में किया जाएगा और यह कॉरिडोर मजलिस पार्क से मौजपुर के लिए तैयार किया जाएगा। इन दोनों मेट्रो स्टेशन के बीच बनने वाले इस कॉरिडोर की लंबाई 12.55 किलोमीटर होगी। इसके बनने से दिल्ली एनसीआर के शहरों गुरूग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

रिंग मेट्रो प्रोजेक्ट के एक हिस्से का काम जारी है। मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर के अलग-अलग हिस्सों का कार्य अपने तय से समय देरी से चल रहा है। संभावना है कि 2024 में यह कार्य पूरा हो जाएगा। इन दोनों स्टेशन के बीच आठ नए स्टेशन बनाए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, रिंग मेट्रो में एक बार सवार होने के बाद आप दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर कई प्रमुख शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ तक आसानी से पहुंच सकते है। इसके अलावा दिल्ली के किसी भी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पहुंच बेहद आसान हो जाएगी। साथ ही इससे बनने से यात्रियों के समय और पैसों की बचत होगी।

डीएमआरसी के प्रवक्ता की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, अगल साल जून 2024 तक इस प्रोजेक्ट के पूरे होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अभी तक इसका 58 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है।

calender
08 February 2023, 06:28 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो