score Card

बेंगलुरु में रोड रेज मामले में गई डिलीवरी बॉय की जान,आरोपी गिरफ्तार

शुरू में इसे एक साधारण दुर्घटना समझा गया, लेकिन CCTV फुटेज ने सनसनी फैला दी. वीडियो में साफ दिख रहा था कि कैसे कार जानबूझकर डिलीवरी बॉय का पीछा कर रही थी और फिर उन्हें टक्कर मारकर भाग गई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: बेंगलुरु के साउथ पुलिस ने एक सड़क हादसे के रूप में दर्ज की गई घटना में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है, जो अब हत्या के आरोप में सीधे संदिग्ध बन चुके हैं. 25 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे, श्रीराम मंदिर इलाके में एक तेज चली कार ने दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मारी, जिससे एक डिलीवरी बॉय दर्शन की मौके पर ही मौत हो गई और उसके साथी वरण गंभीर रूप से घायल हो गए.

प्रारंभ में इसे सड़क हादसा माना गया था, लेकिन स्थानीय CCTV फुटेज ने कहानी का रुख बदल दिया. जांच में पाया गया कि कार ने जानबूझकर दोपहिया वाहन को पीछा किया और टक्कर मारी. इस खुलासे के बाद मामला हत्या में बदल गई.

घटना की शुरुआत 

पुलिस के अनुसार घटना के ठीक पहले दर्शन का मोटरसाइकिल कार से टकरा गया था और इस टक्कर में कार का साइड मिरर टूट गया. डीसीपी साउथ लोकेश ने बताया कि घटना से गुस्साए ड्राइवर ने अपनी गाड़ी पीछे की और दुपहिया वाहन का पीछा किया और जान बूझकर उसे पीछे से टक्कर मार दी. और दर्शन को मौके पर मौत के घाट उतार दिया.

आरोपी कपल ने किया सबूतों को मिटाने का प्रयास

घटना के बाद आरोपी दंपत्ति, जिनमें कार ड्राइवर शिक्षक मनोज शर्मा और उनकी पत्नी आरती शर्मा  शामिल हैं, मास्क पहनकर क्रैश साइट पर वापस आए. उन्होंने टूटे वाहन के हिस्सों को इकट्ठा किया और सबूत मिटाने का प्रयास किया.

 हादसे का मामला दर्ज

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इसे अब हत्या दर्ज कर लिया है. मामला पुट्टेनहल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज कर एस.302 आईपीसी (हत्या) व सबूत मिटाने का आरोप लगाया गया है. आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. 

डिलीवरी बॉय की मौत और साथी घायल

मारे गए युवक का नाम दर्शन बताया गया है, जो एक गिग-वर्कर के रूप में कार्यरत था. हादसे में पुलिस ने उसके साथी वरण को गंभीर रूप से घायल अवस्था में था जिसे अस्पताल पहुंचाया गया. घटना ने सामाजिक सुरक्षा की बड़ी चूक का संकेत दिया है.

calender
30 October 2025, 11:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag