उमर अब्दुल्ला का तंज: 'एलजी को प्रमोशन, मुझे डिमोशन मिला', पीएम मोदी के सामने उठाया राज्य का मुद्दा
उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में केंद्र शासित प्रदेश को फिर से राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई.

उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राज्य के दर्जे की बहाली का मुद्दा उठाया. वे चेनाब पुल और कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में मंच पर थे, जहां उनके साथ प्रधानमंत्री मोदी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे.
उमर अब्दुल्ला ने पीएम के साथ पुराने जुड़ाव को किया याद
अपने संबोधन में उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री के साथ अपने पुराने जुड़ाव को याद करते हुए कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर की प्रमुख रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन में हिस्सा लेने का अवसर मिला है. उन्होंने विशेष रूप से अनंतनाग रेलवे स्टेशन और बनिहाल सुरंग के उद्घाटन का उल्लेख किया.
अब्दुल्ला ने राज्य के दर्जे को लेकर व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि मनोज सिन्हा को पहले रेल राज्यमंत्री के पद से पदोन्नत कर उपराज्यपाल बना दिया गया, जबकि उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाकर केंद्र शासित प्रदेश के नेता के रूप में पदावनत कर दिया गया. उन्होंने कहा कि 2014 में जब कटरा स्टेशन का उद्घाटन हुआ था, तब भी हम चारों लोग मौजूद थे. आज जब हम फिर से एक साथ हैं, मुझे आशा है कि आने वाले समय में सब कुछ सामान्य हो जाएगा और प्रधानमंत्री हमें फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे.
सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब पुल का उद्घाटन
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब पुल का उद्घाटन किया. यह पुल भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने उधमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर उतरने के बाद चेनाब पुल पहुंचकर इस परियोजना का औपचारिक शुभारंभ किया. यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री की पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा थी, जो 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले और उसके जवाब में की गई सैन्य कार्रवाई के बाद हुई. इस दौरान उन्होंने पुल निर्माण से जुड़े इंजीनियरों, मजदूरों और अधिकारियों से मुलाकात कर उनके योगदान की सराहना की.


