score Card

गंदी गालियां, मारने के लिए चप्पल उठाया, किसी घर में रोहिणी जैसी बहन पैदा न हो...लालू की बेटी के नए पोस्ट ने मचाई खलबली

बिहार चुनाव के बाद रोहिणी आचार्य ने संजय यादव और रमीज पर गालियां देने और मारने की कोशिश का आरोप लगाते हुए परिवार से नाता तोड़ने और राजनीति छोड़ने का ऐलान किया. उनका बयान राजनीतिक और सामाजिक विवाद का विषय बन गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने लगातार सुर्खियों में अपनी बात रखी है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर संजय यादव और रमीज पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने लिखा कि उन्हें गंदी गालियां दी गईं और मारने के लिए चप्पल उठाई गई. रोहिणी ने बताया कि इस कारण उन्हें अपने रोते हुए मां-बाप का घर छोड़ना पड़ा.

परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान

15 नवंबर को रोहिणी ने अचानक अपने परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया. इसके साथ ही उन्होंने राजनीति छोड़ने का संकेत भी दिया. उनका यह कदम सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा.

सोशल मीडिया पोस्ट में भावुक बयान

रोहिणी ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया. गंदी गालियां दी गई, मारने के लिए चप्पल उठाई गई. मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया. सिर्फ इसलिए मुझे बेइज्जती झेलनी पड़ी.

आत्मसम्मान और परिवार की दूरी

रोहिणी ने आगे कहा कि कल मजबूरी में मैंने अपने रोते हुए मां-बाप और बहनों को छोड़ दिया. मुझे मेरा मायका छुड़वाया गया और अनाथ सा महसूस कराया गया. मैं चाहती हूं कि आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी या बहन पैदा ना हो.

राजनीति पर प्रभाव

इस घटना के बाद रोहिणी ने परिवार और राजनीति दोनों से दूरी बनाने का संकेत दिया. उनका यह बयान बिहार की राजनीतिक और सामाजिक दुनिया में विवाद का विषय बन गया है.

संजय यादव और रमीज पर लगाए आरोप

इससे पहले रोहिणी आचार्य ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर राजनीति से सन्यास लेने और परिवार से नाता तोड़ने की बात कही थी. उन्होंने लिखा था कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था... और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं.

बिहार चुनाव से पहले भी रोहिणी आचार्य ने परिवार से अलग होने की बात कही थी, लेकिन बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया है. लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि लालू यादव के परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले तेजस्वी यादव ने घर छोड़ दिया और अब रोहिणी आचार्य ने भी परिवार से नाता तोड़ लिया है. 

calender
16 November 2025, 12:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag