score Card

उज्जैन में इलाज के बहाने इंजीनियरिंग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, डॉक्टर गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवती ने अपने साथ कथित छेड़छाड़ के आरोप में एक डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवती ने अपने साथ कथित छेड़छाड़ के आरोप में एक डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. घटना आनंद नगर स्थित एक निजी क्लीनिक की बताई जा रही है, जहां युवती इलाज के लिए पहुंची थी. आरोप है कि क्लिनिक में मौजूद डॉक्टर ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की. जब युवती ने इसका विरोध किया, तो वह तुरंत नानाखेड़ा थाने पहुंची और डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

किस क्लिनिक पर गई थी युवती?

मामला थाना नानाखेड़ा का है, जहां इंजीनियरिंग की एक छात्रा तबीयत खराब होने के कारण डॉक्टर एस एस यादव के क्लिनिक पर गई थी. डॉक्टर खुद ही क्लिनिक का संचालन कर रहे थे और बीएमएस डिग्री धारक हैं. छात्रा के अनुसार, इलाज के दौरान डॉक्टर ने अनुचित व्यवहार किया और उसे छूने की कोशिश की. युवती के विरोध करने पर क्लिनिक में हंगामा मच गया और कुछ स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए.

थाना नानाखेड़ा प्रभारी ने क्या कहा? 

थाना नानाखेड़ा के प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस इस मामले में यह भी पता लगाने में लगी है कि कहीं डॉक्टर ने किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी ऐसी हरकत की तो नहीं.

अदालत ने दिया जेल भेजने का आदेश 

घटना के बाद क्लिनिक पर क्षेत्रवासियों की भीड़ जमा हो गई थी. बताया गया कि डॉक्टर एस एस यादव ने युवती के आरोपों को झूठा बताते हुए अपनी सफाई पेश की, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया और कोर्ट में पेश किया. अदालत ने आरोपी डॉक्टर को जेल भेजने का आदेश दिया.

मामले की जांच कर रही पुलिस 

इस मामले ने स्थानीय लोगों में भी चर्चा बढ़ा दी है, जहां यह सवाल उठाया जा रहा है कि निजी क्लीनिकों और डॉक्टरों पर निगरानी कैसे की जा सकती है ताकि मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है और युवती की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag