score Card

Dense fog in Delhi-NCR: खराब मौसम और कोहरे ने हवाई यात्रा की रफ्तार रोकी, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

खराब मौसम और घने कोहरे से देशभर में हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. इंडिगो, एयर इंडिया समेत कई एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी की. उड़ानें रद्द और विलंबित हुईं, यात्रियों से फ्लाइट स्टेटस जांचने की अपील की गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः देश के कई हिस्सों में खराब मौसम और घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसी को देखते हुए इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया समेत कई प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइंस ने यात्रियों को उड़ान से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांचने और अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

कई शहरों में कम दृश्यता का असर

एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि दिल्ली, अमृतसर, जम्मू, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, दरभंगा, पटना, गुवाहाटी और बागडोगरा जैसे शहरों में खराब मौसम के चलते दृश्यता काफी कम हो गई है. ऐसे में मंगलवार, 30 दिसंबर को इन शहरों से प्रस्थान और आगमन करने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है.

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि कम दृश्यता की वजह से उड़ानों में देरी या रद्दीकरण की संभावना है और यात्रियों को अपनी उड़ान की स्थिति पर लगातार नजर रखने की जरूरत है.

इंडिगो की उड़ानों पर सबसे ज्यादा असर

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने भी सोमवार को एडवाइजरी जारी की. एयरलाइन के अनुसार, देहरादून और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में शाम के समय कोहरा दोबारा घना हो गया है, जिससे उड़ानों की आवाजाही धीमी पड़ रही है. इंडिगो ने बताया कि उनकी ग्राउंड टीमें हवाई अड्डों पर यात्रियों की मदद कर रही हैं और स्थिति सामान्य होने तक संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय में काम कर रही हैं.

80 उड़ानें रद्द, यात्रियों की परेशानी बढ़ी

सोमवार को इंडिगो को खराब मौसम के कारण लगभग 80 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इनमें से करीब आधी उड़ानें दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ी थीं. बाकी उड़ानें मुंबई, बेंगलुरु, कोचीन, हैदराबाद, कोलकाता, अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर, देहरादून, इंदौर, पटना और भोपाल जैसे शहरों से आने-जाने वाली थीं. इस अचानक हुए रद्दीकरण से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गईं, जबकि कुछ को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा.

सुबह से ही प्रभावित रही उड़ानें

इंडिगो ने सुबह करीब 11 बजे एक और सूचना जारी करते हुए बताया कि दिल्ली और उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स पर कोहरे की स्थिति बनी हुई है. कम दृश्यता के चलते उड़ानों की आवाजाही पर असर दोपहर तक जारी रहने की संभावना जताई गई है. एयरलाइन ने यह भी कहा कि कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है.

यात्रियों के लिए एयरलाइंस का आश्वासन

एयरलाइंस ने यह स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी कारण उड़ानों के प्रस्थान और आगमन को चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जा रहा है, ताकि संचालन सुचारू और सुरक्षित रहे. हालांकि, इससे उड़ानों के समय में बदलाव हो सकता है.

यात्रियों के लिए जरूरी सलाह

एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें, अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करें और एयरलाइन द्वारा भेजे गए संदेशों पर ध्यान दें. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में आने वाले कुछ दिनों तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे हवाई यात्रा पर असर जारी रहने की संभावना है. ऐसे में यात्रियों को धैर्य और सावधानी दोनों बरतने की जरूरत है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag