score Card

दिल्ली में जहरीला कोहरा! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल, देखें आज के मौसम का हाल

मंगलवार 23 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में कड़कड़ाती ठंड का असर बना हुआ है. सुबह कोहरा देखने को मिला, जिसके बाद IMD ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.

नई दिल्ली: आज मंगलवार (23 दिसंबर 2025) को दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर बना हुआ है. सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हुई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है और उत्तर भारत में कोहरे के साथ ठंड की चेतावनी भी दी है. यह स्थिति 27 दिसंबर तक बनी रह सकती है. 

तापमान और कोहरे का पूर्वानुमान

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 21 से 23 डिग्री के आसपास रहेगा. सुबह हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा, जबकि दिन में आकाश मुख्य रूप से साफ या आंशिक बादल छाए रहेंगे.

गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में भी यही स्थिति है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा पड़ सकता है, जिससे रात और सुबह दृश्यता प्रभावित होगी. कोई कोल्ड वेव की चेतावनी नहीं है, लेकिन ठंड महसूस होगी. 

दिल्ली की वायु गुणवत्ता

दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में है. सीपीसीबी के ताजा आंकड़ों से एक्यूआई 300 से 400 के बीच बना हुआ है, कुछ जगहों जैसे आनंद विहार में 400 पार है. कोहरे के कारण प्रदूषण और फंस रहा है, जिससे आंखों में जलन और सांस की दिक्कत बढ़ सकती है. बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग घर में रहें. बाहर निकलें तो N95 मास्क पहनें. 

यातायात और स्वास्थ्य पर असर

पिछले दिनों कोहरे से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सैकड़ों उड़ानें देरी से चलीं या रद्द हुईं. आज भी सुबह दृश्यता कम होने से देरी हो सकती है. सड़कों पर ड्राइविंग करते समय लाइट जलाएं और धीरे चले. ट्रेनों में भी देरी संभव है.

ठंड और प्रदूषण से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, गरम पानी पिएं और व्यायाम करें. क्रिसमस तक यह मौसम ऐसा ही रहेगा. ताजा अपडेट के लिए आईएमडी ऐप या वेबसाइट चेक करते रहें. स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें. 

calender
23 December 2025, 07:38 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag