score Card

दिल्ली से बिहार तक ‘सफेद आफत’ का कहर! घना कोहरा और शीतलहर बढ़ाएगी मुसीबत

उत्तर भारत इस वक्त कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की दोहरी मार झेल रहा है. मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है. दिल्ली से लेकर बिहार, यूपी, पंजाब और हरियाणा तक ठंड, कोहरा और गलन लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में है. सुबह और रात के समय घना कोहरा यातायात के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 29 दिसंबर तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं, जबकि 30 दिसंबर तक कई राज्यों में घने से बहुत घने कोहरे का असर बना रहेगा. दृश्यता बेहद कम रहने से सड़क, रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.

आईएमडी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और सिक्किम में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में दिनभर धूप नहीं निकलने और सर्द हवाओं के चलते भीषण ठंड महसूस की जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में दोबारा बदलाव देखने को मिलेगा और कोहरा और घना हो सकता है.

दिल्ली-एनसीआर का हाल

राजधानी दिल्ली में बीते दो दिनों से धूप निकलने के कारण लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन पछुआ हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान करीब 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि 27 दिसंबर के बाद तापमान में और गिरावट आ सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से धुंध की मोटी परत छाने की संभावना है, जिससे सुबह और देर रात के समय दृश्यता काफी कम रहेगी.

बिहार में ऑरेंज अलर्ट

बिहार में शीतलहर के बीच मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के अनेक हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल और जहानाबाद में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी गई है.

आईएमडी पटना के अनुसार, खासकर सुबह के समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है क्योंकि कम दृश्यता से हादसों का खतरा बढ़ सकता है.

पंजाब-हरियाणा में भी सर्दी का जोर

पंजाब और हरियाणा में भी शुक्रवार को ठंड का असर बना रहा. हालांकि कई इलाकों में तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहा, लेकिन गलन ने लोगों को बेहाल किया. हरियाणा का नारनौल 5.5 डिग्री सेल्सियस के साथ दोनों राज्यों में सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया.

calender
27 December 2025, 08:12 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag