आप पर भी है शनि की टेढ़ी नजर? शनिवार को ये काम कर लें, दूर होंगे सारे कष्ट
हिंदू धर्म शास्त्रों में शनि देव को कर्मों के अनुसार फल देने वाले और न्याय के देवता के रूप में जाना जाता है. मान्यता है कि जिन पर शनि देव की कृपा बनी रहती है, वे साधारण स्थिति से उठकर ऊंचे मुकाम तक पहुंच जाते हैं. व

नई दिल्ली: हिंदू धर्म शास्त्रों में शनि देव को कर्मों के अनुसार फल देने वाले और न्याय के देवता के रूप में जाना जाता है. मान्यता है कि जिन पर शनि देव की कृपा बनी रहती है, वे साधारण स्थिति से उठकर ऊंचे मुकाम तक पहुंच जाते हैं. वहीं जिन पर शनि देव की टेढ़ी दृष्टि पड़ती है, उन्हें जीवन में मानसिक तनाव, कामकाज में बाधाएं, आर्थिक नुकसान और रिश्तों में दूरी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि सेहत पर भी इसका नकारात्मक असर देखने को मिलता है.
शास्त्रों के अनुसार शनिवार का दिन विशेष रूप से शनि देव को समर्पित है. इस दिन श्रद्धा और विधि-विधान से की गई पूजा शनि दोष के प्रभाव को कम कर सकती है. मान्यता है कि शनिवार को किए गए कुछ खास उपाय न केवल जीवन की अड़चनों को दूर करते हैं, बल्कि शनि देव की प्रसन्नता भी प्राप्त होती है. तो आइए जानते हैं शनिवार के दिन किए जाने वाले ऐसे ही प्रभावी उपायों के बारे में.
शनिवार को करें ये खास उपाय
हिंदू धर्म में पीपल के वृक्ष को अत्यंत पवित्र माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन सूर्योदय से पहले पीपल के पेड़ की पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. इस दिन पीपल को जल अर्पित करें और उसके नीचे तेल का दीपक जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि देव की कृपा दृष्टि बनी रहती है और जीवन की परेशानियां कम होती हैं.
शनिवार को करें दान
शनिवार के दिन दान का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन काला तिल, काला छाता, सरसों का तेल, काली उड़द और जूते-चप्पलों का दान करना शुभ माना जाता है. इन वस्तुओं के दान से जीवन में चल रही समस्याएं धीरे-धीरे कम होने लगती हैं और आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. कहा जाता है कि इससे शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
लोहे का दीपक जलाएं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनि देव का संबंध लोहे से माना गया है. इसलिए शनिवार और मंगलवार के दिन लोहे के दीपक में तेल डालकर दीप प्रज्वलित करना लाभकारी माना जाता है. इस उपाय से घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहता है और नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं.
शनि यंत्र की पूजा करें
शनिवार के दिन शनि यंत्र की विधिपूर्वक पूजा करने से शनि देव के अशुभ प्रभावों में कमी आती है. मान्यता है कि शनि यंत्र की नियमित पूजा से जीवन में स्थिरता आती है और बाधाएं दूर होती हैं. इसके साथ ही शनिवार को तामसिक भोजन और मांसाहार से परहेज करने की सलाह भी दी जाती है.
Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.


