score Card

PNB में 2434 करोड़ का बड़ा लोन फ्रॉड, SREI ग्रुप की दो कंपनियां घेरे में

पंजाब नेशनल बैंक ने RBI को SREI ग्रुप से जुड़े 2,434 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड की सूचना दी है, हालांकि बैंक ने इस पूरी राशि के लिए पहले ही 100% प्रोविजन कर रखा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक बार फिर बैंकिंग जगत में हलचल पैदा कर दी है. देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को लगभग 2,434 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड की सूचना दी है. यह मामला SREI ग्रुप से जुड़ी दो कंपनियों- SREI इक्विपमेंट फाइनेंस और SREI इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस से संबंधित है, जिनके पूर्व प्रमोटरों पर वित्तीय अनियमितताओं में शामिल होने का आरोप है.

PNB की ओर से क्या जानकारी दी गई?

PNB की ओर से शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, SREI इक्विपमेंट फाइनेंस से जुड़े कथित फ्रॉड की राशि करीब 1,241 करोड़ रुपये है, जबकि SREI इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस के मामले में यह आंकड़ा लगभग 1,193 करोड़ रुपये का है. बैंक ने स्पष्ट किया है कि इन दोनों खातों में बकाया पूरी रकम के लिए पहले ही 100 प्रतिशत प्रावधान (Provisioning) कर लिया गया है. इसका मतलब यह है कि इस खुलासे का बैंक की मौजूदा वित्तीय स्थिति पर सीधा नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा.

इन दोनों कंपनियों का मामला कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) के तहत नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में गया था. लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद इनके समाधान को मंजूरी दी गई. अगस्त 2023 में नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) की समाधान योजना को हरी झंडी मिलने के बाद दोनों कंपनियों के बोर्ड का पुनर्गठन भी किया गया.

गौरतलब है कि SREI ग्रुप ने साल 1989 में फाइनेंस सेक्टर में अपनी शुरुआत की थी और खास तौर पर कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट फाइनेंसिंग के क्षेत्र में उसकी मजबूत पहचान थी. हालांकि, समय के साथ खराब वित्तीय फैसलों, बढ़ते कर्ज और भुगतान में चूक के चलते समूह की स्थिति कमजोर होती चली गई. आखिरकार अक्टूबर 2021 में SREI ग्रुप को दिवालिया प्रक्रिया का सामना करना पड़ा.

PNB ने अपनी ताजा वित्तीय स्थिति पर भी रोशनी डाली है. बैंक के मुताबिक, सितंबर तिमाही तक उसका कुल प्रोविजन 643 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में अधिक है. इसके साथ ही बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो बढ़कर 96.91 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जिसे एसेट क्वालिटी के लिहाज से एक मजबूत संकेत माना जा रहा है.

शेयर बाजार में PNB का प्रदर्शन

शेयर बाजार में PNB के प्रदर्शन की बात करें तो इस खुलासे से पहले बैंक का शेयर मामूली 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 120.35 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि, साल 2025 की शुरुआत से अब तक स्टॉक में करीब 17 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं, पिछले तीन वर्षों में PNB के शेयर ने निवेशकों को लगभग 144 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. फिलहाल बैंक का कुल मार्केट कैप करीब 1.39 लाख करोड़ रुपये के आसपास बना हुआ है.

calender
26 December 2025, 10:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag