मुलाकात रद्द पर होने पर भड़के संजय सिंह बोले- 'क्या मोदी सरकार तिहाड़ जेल को गैस चैंबर में तब्दील करना चाहती है?

आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह 10 अप्रैल को एक पीसी की है. आज की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस बहुत महत्वपूर्ण है

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह 10 अप्रैल को एक पीसी की है. आज की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि कैसे तीन बार प्रचंड बहुमत से जीते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीजेपी सरकार जेल में हिटलरशाही से रखना चाहती है. तिहाड़ जेल को गैस चैंबर में तब्दील करना चाहती है.

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि "अगर आज अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दे दें तो ये लोग आम आदमी पार्टी को खत्म कर देंगे. हमारे मंत्रियों को जेल में डाल दिया जाएगा. पंजाब के सीएम, मंत्रियों को जेल में डाल दिया जाएगा और फिर ये उनका इस्तीफा मांगेंगे." वे एमके स्टालिन, रेवंत रेड्डी, केरल के सीएम, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव को जेल में डालेंगे."

AAP सांसद संजय सिंह का कहना है, ''मोदी सरकार दिल्ली के एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को जेल में रखना चाहती है...दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने अपने वकील से मुलाकात की और उस मुलाकात के दौरान उन्होंने संदेश दिया कि चुने हुए विधायकों को अपने क्षेत्रों में जाना चाहिए और लोगों की समस्याएं सुनें और बस इसी मैसेज के आधार पर उनके खिलाफ जांच बिठा दी गई है और धमकी दी जा रही है कि तुम्हें अपने परिवार और वकीलों से मिलने से रोक दिया जाएगा.'

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag