ED की छापेमारी पर कांग्रेस नेता का तंज़, कहा- ‘सरकारें बदलती रहती हैं, राहुल गांधी आएंगे तो हम भी BJP के खिलाफ यही करेंगे!’

राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर ED ने छापेमारी की और वे इस कार्रवाई से नाराज दिखे. उनका कहना था कि ईडी ने बिना नोटिस के घर पर छापा मारा जो कि गलत था. खाचरियावास ने यह भी कहा कि सरकारें बदलती रहती हैं और अगर राहुल गांधी सत्ता में आए तो BJP के खिलाफ वही करेंगे. जानिए इस छापेमारी के पीछे की पूरी कहानी और खाचरियावास का कड़ा बयान!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Rajasthan: प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा राजस्थान के पूर्व कांग्रेसी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर छापेमारी करने के बाद राजनीति में फिर से हलचल मच गई है. खाचरियावास ने इस छापेमारी पर अपनी नाराजगी जताई और इसे गलत करार दिया. उनका कहना था कि ईडी ने बिना कोई नोटिस दिए सीधे उनके घर पर छापा मारा, जो कि उन्होंने गलत तरीके से किया है.

ED की छापेमारी और पीएसीएल घोटाला

यह छापेमारी पीएसीएल घोटाले (2,850 करोड़ रुपये) से जुड़ी हुई है, जिसमें करीब 5.85 करोड़ निवेशकों को ठगा गया था. सेबी ने 2014 में इस कंपनी के खिलाफ एक्शन लिया था और बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. 2016 में इस मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई गई थी, जो निवेशकों के पैसे लौटाने और संपत्ति की वसूली के उद्देश्य से काम कर रही थी. अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने खाचरियावास की भूमिका की जांच शुरू की है.

राजनीतिक बयान और तंज

खाचरियावास ने कहा कि यदि राहुल गांधी सत्ता में आएंगे तो वे भी बीजेपी के खिलाफ ऐसा ही करेंगे. उनका कहना था, "सरकारें बदलती रहती हैं, यह समय भी बदलेगा. कल्पना कीजिए कि जब राहुल गांधी सत्ता में आएंगे तो भाजपा का क्या होगा." उन्होंने यह भी कहा कि वे किसी से नहीं डरते और ईडी के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे. उनका आरोप था कि ईडी ने उन्हें बिना नोटिस के परेशान किया है और यह राजनीतिक बदले की भावना से किया गया है.

ईडी का काम करना और भ्रष्टाचारियों से लड़ाई

खाचरियावास ने यह भी कहा कि वह भ्रष्टाचारियों से डरने वाले नहीं हैं. उनका यह भी कहना था कि भाजपा अपनी राजनीतिक साजिशों के तहत ईडी का इस्तेमाल कर रही है. वे खुले तौर पर कह रहे हैं कि चाहे जितने छापे मारे जाएं, वे डरने वाले नहीं हैं. "मैं इन सरकारों का इलाज करना जानता हूं," खाचरियावास ने कहा. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, और उन लोगों को डरना चाहिए, जिनके खिलाफ कोई मामला है.

नोटिस का न होना और ईडी का कड़ा कदम

प्रताप सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि ईडी ने उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया था. उनका कहना था कि बिना किसी कारण के सीधे छापेमारी करना गलत है और यह उनका निजी मामला नहीं है. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ कोई चिटफंड का मामला नहीं है और यह सारा आरोप झूठा है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि वे पूरी तरह से ईडी के साथ सहयोग करेंगे और कोई गलत काम नहीं कर रहे हैं, इसलिए उन्हें किसी प्रकार का डर नहीं है. इस घटनाक्रम से जुड़ी सोशल मीडिया पर भी भारी चर्चा हो रही है, जहां लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे राजनीतिक बदले की भावना से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे भ्रष्टाचार की जांच के तौर पर देख रहे हैं.

calender
15 April 2025, 11:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag