score Card

VIDEO: चलती साइकिल में करंट का तार उलझा, दो मासूम बच्चे झुलसे, एक की मौत

आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में दो स्कूली बच्चों की दुखद मौत का मामला सामने आया है. दोनों बच्चे साइकिल चला रहे थे जब अचानक एक बिजली का तार उनके साइकिल में उलझ गया और साइकिल में आग लग गई. इस हादसे में एक बच्चा, जिसका शरीर तार से लिपटा रहा, की दर्दनाक मौत हो गई. दूसरा बच्चा साइकिल से कुछ दूर गिरा और उसकी हालत गंभीर है, वह अस्पताल में इलाजाधीन है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में दो स्कूली बच्चों की दुखद मौत का मामला सामने आया है. दोनों बच्चे साइकिल चला रहे थे, जब अचानक एक बिजली का तार उनके साइकिल में उलझ गया और साइकिल में आग लग गई. इस हादसे में दोनों बच्चे गिर पड़े. एक बच्चे का शरीर बिजली के तार से देर तक लिपटा रहा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. दूसरा बच्चा साइकिल से कुछ दूर गिरा और उसकी हालत गंभीर है, वह फिलहाल अस्पताल में इलाजाधीन है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

साइकिल पर करंट का हादसा

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही दोनों बच्चे गिरते हैं, लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ते हैं और किसी तरह तार को हटा कर उन्हें अलग किया जाता है. बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह घटना कडप्पा जिले के बेल्लामंडी क्षेत्र में हुई है, जहां के पास ही इंटरनेशनल वेलफेयर मंडपम भी स्थित है. अब तक की जानकारी के अनुसार, करंट की चपेट में आने वाले बच्चों में एक 10वीं कक्षा का छात्र था और दूसरा 8वीं कक्षा का छात्र था.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों ने बिजली के नंगे तारों की स्थिति पर सवाल उठाए हैं और व्यवस्था की कमी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है. कई यूज़र्स ने टिप्पणी की कि भारत में इंसानी जान की कीमत कम हो गई है, और करंट लगने से मौत की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. दिल्ली से लेकर आंध्र प्रदेश तक ऐसे हादसे हो रहे हैं. हाल ही में, दिल्ली में भी एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी, जो भारी बारिश के दौरान सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है और व्यवस्था की ओर ध्यान आकर्षित किया है.

सोशल मीडिया (X) पर एक यूजर्स ने लिखा कि 'भारत में जीवन का क्या मूल्य है? अंतर्राष्ट्रीय कल्याण मंडपम के पास कडपा, आंध्रप्रदेश की सड़कों पर लटक रहे बिजली के तारों के बीच दो छात्र फंस गए . 10 और 8 में पढ़ने वाले छात्र विद्यासागर स्कूल जा रहे थे, तभी वे टूटे हुए बिजली के तारों की चपेट में आ गए. एक की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो गई, दूसरे की हालत गंभीर है. '

calender
21 August 2024, 07:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag